जशपुर 19 नवंबर 2025। जिले में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं परिणाममुखी बनाने के उद्देश्य से एसएसपी जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा 05 निरीक्षकों का स्थानांतरण कर नई पदस्थापना आदेश जारी किया गया है । टी आई मोरध्वज देशमुख को प्रभारी सायबर सेल से थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर।निरीक्षक संतलाल आयाम को थाना प्रभारी बगीचा से सायबर सेल जशपुर,
निरीक्षक गौरव पांडेय को रक्षित केंद्र जशपुर से थाना प्रभारी बगीचा। निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार को रक्षित केंद्र जशपुर से थाना प्रभारी कांसाबेल,निरीक्षक अमित तिवारी को रक्षित केन्द्र जशपुर से सायबर सेल जशपुर। यह स्थानांतरण पुलिस के कार्यों में गति लाने, बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने, सायबर अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने साथ नागरिकों को अधिक प्रभावी पुलिस सेवाएं प्रदान करने हेतु किया गया है।
पांच थानेदार हुये स्थानांतरित, 02 थानेदारों को सायबर सेल,,,, चाक चौबनध व्यवस्थाक लिए
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



