भिलाई। 18 नवंबर, 2025, (सीजी संदेश) : जेवियर्स हाई स्कूल बोरसी के छात्र-छात्राओं को बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत भिलाई नगर एवं महिला थाना का भ्रमण कराया गया। छात्र-छात्राओं को पुलिस कंट्रोल रूम में स्थित डायल 112 एवं आई.टी.एम.एस.के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही महिला थाना में स्थित परिवार परामर्श केंद्र का भ्रमण कराया गया एवं काउंसलरों से मुलाकात कराई गई। बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत
प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रक्षा टीम जिला दुर्ग द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत सेंट जेवियर्स हाई स्कूल बोरसी जिला दुर्ग में अध्ययन करने वाले लगभग 45 छात्र-छात्राओं को थाना, पुलिस कंट्रोल रूम एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भ्रमण करवाया गया, छात्र-छात्राओं को थाना में पुलिस के द्वारा की जाने वाली कार्य प्रणाली के बारे में समझाया गया एवं आवेदक द्वारा प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर थाना के द्वारा किस प्रकार कार्यवाही की जाती है इसके बारे में भी बताया गया, पुलिस कंट्रोल रूम में स्थित डायल 112 को प्राप्त होने वाली सूचना पर किस पर प्रकार कार्यवाही होती है इसके बारे में भी बताया गया एवं आई.टी.एम.एस.के कार्य प्रणाली के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया, पुलिस कंट्रोल रूम में स्थित डी.एस.बी.शाखा में बनने वाले पासपोर्ट की कार्य प्रणाली को भी समझाया गया, छात्र-छात्राओं को महिला थाना में स्थित परिवार परामर्श केंद्र का भ्रमण कराया गया, वहां उपस्थित काउंसलरों से मुलाकात कराकर वहां पर होने वाली कार्यवाही के बारे में समझाया गया। छात्र-छात्राओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग में ले जाकर कार्यालय में स्थित विभिन्न शाखाओं के बारे में भी जानकारी दी गई एवं कार्य प्रणाली के बारे में बताया गया तथा बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था, जिसमें स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।



