भिलाई। 17 नवंबर, 2025, (सीजी संदेश) : भिलाई में 20वीं सीनियर छत्तीसगढ़ राज्य वॉलीबॉल चैंपियनशिप के आयोजन हेतु पहली बैठक HVC वॉलीबॉल मैदान में सचिव, CGSVA एवं DSP, छत्तीसगढ़ पुलिस हेम प्रकाश नायक के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह छोटू, नईमुद्दीन हनफी भी उपस्थित थे और उन्होंने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
यह चैंपियनशिप इंद्रजीत सिंह के पिता स्वर्गीय दलबीर सिंह उर्फ बीरा सिंह की स्मृति में खेली जाएगी। इस अवसर पर मलकीत सिंह, जोगा राव, सुनील यादव, शाहनवाज कुरैशी, निर्मल सिंह, सुशांत डे, डी.शाजी, राजेंद्र राय, दीपक मित्रा, राजेश मणि, वी.एन.सोनी, टी.टी.गिरि, जोजी मैथ्यू, बी.एस.श्रीनिवास राव, अजय सोनी, अरुण यादव, ख्वाजा अहमद, सुनील यादव (Sector-1), राजेंद्र नाग, मंजीत सिंह, श्रीमती मेघा कौर, सन्मुख राव, मुरली, कु. शीला निकुंज, कु. विद्या नायर उपस्थित थे।।



