भिलाई। 16 नवंबर, 2025, (सीजी संदेश) : के के मोदी यूनिवर्सिटी, दुर्ग द्वारा आयोजित इवेंट “थिंक बिज़्ज़ 4.0” में इस वर्ष एक बार फिर केएच ग्रुप ऑफ सकूल्स की टीम ने बाजी मारी है। फाइनल राउंड में इस टीम ने अपने बिजनेस आइडिया और पिच आफ प्रेजेंटेशन से निर्णयाको का दिल जीत लिया। फर्स्ट प्राइज के रूप में टीम की दो स्टूडेंट शीतलपति और आकांक्षा दुबे को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और 7000 रु कैश से सम्मानित किया गया।
बिजनेस आइडिया पर आधारित इस इवेंट में आठ स्कूलों की कुल 28 टीमों ने भाग लिया। इवेंट के दो राउंड हुए। दूसरे राउंड में कुल 6 टीमों का सिलेक्शन हुआ। फाइनल राउंड में केएच ग्रुप ऑफ स्कूल की टीम जिसमें शीतलपति और आकांक्षा दुबे थी, ने अपने बिजनेस आइडिया और पिच आफ प्रेजेंटेशन से प्रभावी प्रस्तुति दी। क्वेश्चन आंसर हुए जिसमें भी इस टीम ने अपनी प्रतिभा दिखाई। परिणाम घोषित हुए तो इस टीम को फर्स्ट प्राइज मिला। के के मोदी यूनिवर्सिटी के एचओडी डॉ विक्रम, कैंपस डायरेक्टर टक्कर गलघर और हेड ऑफ एडमिशन एंड मार्केटिंग शेक मिज़ाह ने विजयी दोनों स्टूडेंट्स को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और 7000 रु कैश देकर सम्मानित किया।
टीम की इस सफलता पर प्रिंसिपल विभा झा ने दोनों स्टूडेंट्स को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह स्कूल के लिए गौरव का क्षण है। पिछले वर्ष भी इन दोनों स्टूडेंट्स ने फर्स्ट प्राइज जीता था। प्रिंसिपल ने दोनों स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की।



