दुर्ग। 15 नवंबर, 2025, (सीजी संदेश) : आईडीए दुर्ग भिलाई शाखा के डॉक्टर्स द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष में 14 नवंबर शुक्रवार को महावीर जैन पब्लिक स्कूल पुलगांव दुर्ग में दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया | शिविर में 160 बच्चों का परीक्षण किया गया | सभी बच्चों को विभिन्न ब्रशिंग टेक्निक के साथ स्वस्थ आहार की जानकारी दी गई| शिविर में स्कूल की प्राचार्या श्रीमती सोनाली पात्रा एवं सभी शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा | आईडीए की ओर से सी डी एच डॉ श्रेणिक नाहटा, डॉ दीप्ति राठौर, डॉ सायली कुरैशी, डॉ दिक्षाली इंदुरकर, डॉ सविता कबड़वाल, डॉ रिया जैन ने अपनी सेवाएं दी| डॉ शाहबाज ने स्कूल के बच्चों को मुख स्वच्छता ब्रशिंग टेक्निक का पॉवरपॉइंट प्रेसेंटेशन द्वारा प्रदर्शन किया | स्कूल के संचालक सतीश जैन कैलाश बाक्लीवाल, सुगंधचंद् संचेति, मनोज जैन, संजय देशलहरा का विशेष योगदान रहा| बाल दिवस के अवसर पर सभी बच्चों को डॉक्टर रेड्डीज लैब द्वारा टूथपेस्ट वितरण
किया गया इस शिविर में आए सभी डॉक्टर्स को स्कूल प्रशासन की तरफ सम्मानित किया गया।



