भिलाई। 14 नवंबर, 2025, (सीजी संदेश) : भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज “सांसद यूनिटी मार्च” (एकता पदयात्रा) का भव्य एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 12 बजे कैंप मंडल स्थित तीन दर्शन मंदिर में सरदार पटेल के तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके पश्चात विशाल पदयात्रा तीन दर्शन मंदिर से नेहरू चौक, सुभाष चौक, शहीद चौक होते हुए आगे बढ़ी। मार्गभर नागरिकों ने पुष्पवर्षा, फूलमालाओं, फल एवं चॉकलेट वितरण कर रैली का शानदार स्वागत किया। जलेबी चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत यात्रा लिंक रोड, सर्कुलर मार्केट, दीपक स्पोर्ट्स, सीतला मंदिर कॉम्प्लेक्स, नंदनी रोड, केनाल रोड, सोनिया गांधी नगर, एमपीआर रोड, जीई रोड, वैशाली नगर, सुपेला, कोहका, जेवरा–सिरसा, पावर हाउस, खुर्सीपार, आहिवारा, डबरा पार, भिलाई-3, चरौदा एवं मुरमुंदा सहित विभिन्न क्षेत्रों से निरंतर आगे बढ़ती रही।रास्ते में पार्षद पीयूष मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों व नागरिकों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। जनभागीदारी रैली में सभी मंडलों के अध्यक्ष, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, शंकराचार्य कॉलेज, रुंगटा एवं एम.जे.आई.टी.आई. के विद्यार्थी तथा बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां, राष्ट्रीय ध्वज एवं “Unity March – सरदार वल्लभभाई पटेल” लिखी टी-शर्ट पहनकर एकता, अखंडता और आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया।
सांसद विजय बघेल जी ने अपने संबोधन में कहा कि “मेरे लोकसभा क्षेत्र में आयोजित आठ किलोमीटर की इस पदयात्रा में बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आज भारत जिस शक्ति और एकता के साथ आगे बढ़ रहा है, उसके पीछे सरदार पटेल की अद्वितीय दूरदृष्टि का अमूल्य योगदान है। उन्होंने अखंड भारत की नींव रखी। यदि हम सब एकजुट रहें, तो भारत को विश्वशिखर तक पहुँचने से कोई नहीं रोक सकता। ”समापन एवं विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम का भव्य समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल,अध्यक्षता, जिला अध्यक्ष भाजपा पुरुषोत्तम देवांगन, विधायक
रिकेश सेन, विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा, सरस्वती बंजारे, अध्यक्ष जिला पंचायत, बिजेंद्र सिंह, प्रभारी यूनिटी मार्च
मनीष अग्रवाल, महामंत्री भाजपा जिला भिलाई, स्वीटी कौशिक, जिलाध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा,
विजेंद्र सिंह, प्रेमलाल साहू, मनीष अग्रवाल, योगेंद्र सिंह, विनोद सिंह, महेश वर्मा, संजय दानी, वीरेंद्र साहू, शंकर लाल देवांगन, नटवर ताम्रकार, भोजराज सिन्हा , दया सिंह, शैलेंद्र सिंह, आनंद ताम्रकार, गोपाल कृष्ण वर्मा, मदन सेन, मनोज तिवारी, रश्मि सिंह, भारती साहू, उपासना साहू, चंद्रकांता माण्डले , अमित मिश्रा, स्वीटी कौशिक, अनुपमा शुक्ला, गीता वर्मा, पूर्णिमा ठाकुर, रेख राम वर्मा, अशोक गुप्ता, रूपराम साहू, विजय शुक्ला, वरुण यादव, धर्मेंद्र सिंह, तरुण सिंह, सत्येंद्र सिंह राजपूत, प्रशांत गुप्ता, गोल्डी सोनी तथा वरिष्ठ पदाधिकारी एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत नितिन शर्मा द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर किया गया। समापन पर सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। सभी मंडलों के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



