भिलाई 14 नवंबर 2025। सर्व समाज कल्याण समिति, भिलाई के महासचिव, समाजसेवी एवं शहर के सफल व्यवसायी श्री मलकीत सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर आज का दिन समिति ने “सेवा दिवस” के रूप में मनाया। इस अवसर पर समिति द्वारा प्रयास श्रवण दिव्यांग संस्थान के 103 बच्चों को कंबल वितरित कर उनका स्नेहपूर्वक हाल-चाल जाना गया व यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया।श्री मलकीत सिंह जी ने हमेशा सामाजिक सरोकारों को अपने जीवन का प्रमुख हिस्सा बनाया है। जन्मदिन जैसे विशेष अवसर पर सेवा का यह स्वरूप उनकी संवेदनशीलता, समाज के प्रति समर्पण और मानवीय मूल्यों के प्रति दृढ़ आस्था को दर्शाता है।

सेवा दिवस के दौरान समिति के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह (छोटू), श्री अनिल सिंह, श्री जोगा राव, श्री सोम सिंह, श्री हरजिंदर सिंह सहित समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।समिति ने निभाई एक और मानवता की जिम्मेदारीइसी क्रम में सर्व समाज कल्याण समिति की ओर से स्व. परमशिला गुप्ता जी का अंतिम संस्कार पूर्ण विधि-विधान के साथ संपन्न कराया गया। उनके परिवार में पति और बेटियाँ ही हैं। परिवार में और कोई सदस्य न होने के कारण उन्होंने समिति से सहायता की अपील की, जिसे समिति ने पूरे सम्मान, समर्पण और श्रद्धा के साथ निभाया।यह दोनों कार्य—दिव्यांग बच्चों की सेवा और बे सहारा परिवार को अंतिम संस्कार में सहयोग—समिति की मानवधर्म के प्रति संवेदनशील सोच और श्री मलकीत सिंह जी के नेतृत्व में समाजसेवा के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।मानवता ही श्री मलकीत सिंह जी का परिचय
श्री मलकीत सिंह का व्यावसायिक जीवन जितना सफल है, उतना ही प्रेरक उनका सामाजिक योगदान भी है। जन्मदिन पर किया गया यह सेवा कार्य उनके व्यक्तित्व को और भी उज्ज्वल बनाता है तथा समाज के लिए एक अनुकरणीय संदेश प्रस्तुत करता है“उत्सव वही, जिसमें किसी की मदद हो; जन्मदिन वही, जिसमें किसी के जीवन में मुस्कान आए।”



