दुर्ग। 14 नवंबर, 2025, (सीजी संदेश) : दुर्ग पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों में रात्रि के समय नाकाबंदी कर एवं सुनसान, आउटर क्षेत्र में रात्रि 11:00 बजे से 02:00 बजे तक नाकाबंदी एवं पैदल पेट्रोलिंग कर सघन चेकिंग की गई। नाकाबंदी के दौरान अवैध रूप से शराब, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले, अवैध हथियार या चाकू रखने वाले, लोगों की घरपकड़ के लिए विशेष रूप से चेकिंग की गई। रात के समय अड्डे बाजी करने वाले, बेवजह रात्रि में घूमने वाले लोगों से पूछताछ व चेकिंग कर हिदायत दी गई। संपूर्ण जिले में 10 महत्वपूर्ण स्थानों में नाकाबंदी चेकिंग पाईंट लगाया गया था। इस अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 417 व्यक्तियों के विरुद्ध मोटर व्हीकल की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई।
दुर्ग पुलिस द्वारा 13 नवंबर की रात्रि 11:00 से 02:00 तक जिले के 10 महत्वपूर्ण स्थानों में नाकाबंदी कर तथा सुनसान एवं आउटर एरिया में पैदल पेट्रोलिंग कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। नाकाबंदी के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों, अवैध रूप से शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों एवं अवैध वस्तुओं की तस्करी करने वाले लोगों की धरपकड़ हेतु चेकिंग की गई। इस दौरान जिले मैं अंजोरा चौकी के सामने, बाफना टोल प्लाजा, जेवरा सिरसा चौकी के सामने, डीपीएस चौक भिलाई नगर, बोगदा पुलिया जामुल, कुम्हारी टोल प्लाजा, तिरंगा चौक अमलेश्वर, तर्रीघाट पाटन, रिसामा चौक अंडा, गंडई चौक धमधा आदि महत्त्वपूर्ण स्थानों में नाकाबंदी पॉइंट लगाया गया।
इन सभी नाकाबंदी पॉइंट में संबंधित थाना प्रभारियों की उपस्थिति में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल द्वारा नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाले समस्त वाहनों, लोगों की सघन चेकिंग की गई तथा उनसे रात्रि में बाहर निकलने कारण एवं रात में यात्रा आदि करने के प्रयोजन के संबंध में जानकारी लिया गया। इसके साथ ही चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 406 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही जिसमें 230 ई-चालान के माध्यम से मोटर व्हीकल की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही किया एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले 11 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया l



