भिलाई 12 नवंबर 2025।पॉवर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ द्वारा सबसे शक्तिशाली खेल पावर स्पोर्ट्स फेस्टिवल ऑफ़ छत्तीसगढ़ 2025 (पंजा कुश्ती, पावरलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग) का आयोजन, पॉवर जिम, सेक्टर-6, भिलाई में दिनांक 14 से 16 नवंबर 2025 तक किया जा रहा है।
यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जी सुरेश बाबे के मार्गदर्शन एवं सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।यह प्रतियोगिताएँ पुरुष एवं महिला वर्ग के विभिन्न भार समूह में आयोजित की जाएंगी। इस भव्य एवं प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से लगभग 500 खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर एवं ऑफिशियल के भाग लेने की सहमति मिली है, जो छत्तीसगढ़ राज्य के इतिहास में पंजा कुश्ती, पावरलिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग खेलों की तीन प्रतियोगिताएँ एक साथ एक ही मंच पर पहली बार आयोजित किया जाएगा ।इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा तथा खिलाड़ियों का चयन (इंदौर, गोवा, एवं दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के छत्तीसगढ़ टीम में किया जाएगा।आर्म रेस्लिंग के चैंपियन ऑफ़ चैंपियन विजेता खिलाड़ी को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।पावरलिफ्टिंग (स्क्वाट, बेंचप्रेस एवं डेडलिफ्ट) प्रतियोगिता में बेस्ट लिफ्टर को नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।बॉडीबिल्डिंग, मेंस फिजिक एवं दिव्यांग वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं आकर्षक ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
दिनांक 14 नवंबर, प्रातः 8:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक चलेगी । दिनांक 14 नवम्बर, संध्या 4:00 बजे से 16 नवंबर दोपहर 3:00 बजे तक ।बॉडी बिल्डिंग एवं बेस्ट फिजिक प्रतियोगिता दिनांक 16 नवम्बर, संध्या 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक चलेगी।छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग, बॉडीबिल्डिंग के महासचिव कृष्णा साहू एवं पंजा कुश्ती एसोसिएशन के महासचिव श्रीकान्त जी ने बताया कि तीन दिवसीय इस राज्य खेल महोत्सव में प्रदेश भर के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों का जमावड़ा रहेगा जिसमे सब जूनियर, जूनियर, यूथ, ओपन से लेकर मास्टर वर्ग के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों का शक्ति प्रदर्शन देखने का अवसर प्राप्त होगा ।
पावर स्पोर्ट्स फेस्टिवल ऑफ़ छत्तीसगढ़ 2025 प्रतियोगिता का आयोजन 14 नवंबर से ,,,, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सहित 400 लोग लेंगे भाग
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



