जशपुर। 10 नवंबर, 2025, (सीजी संदेश) : पति-पत्नी के विवाद में पत्नी ने पति की हत्या कर दी और लाश को कंबल में लपेट कर सूटकेस में पैक कर दिया। मामला थाना दुलदुला क्षेत्र के गांव भिंजपुर का है। मामले का खुलासा तब हुआ जब पत्नी ने कोरबा में रहने वाली अपनी बेटी को घटना की जानकारी दी और फरार हो गई। बेटी ने अपने बड़े पिता के साथ थाना पहुंचकर पुलिस को सारी जानकारी दी। पुलिस की जांच में भी प्रथम दृष्टिया पत्नी द्वारा ही हत्या कर, अपने पति के शव को सूटकेस में डालने और फरार होने की बात सामने आई है। आरोपिया के विरुद्ध थाना दुलदुला में हत्या के लिए बी एन एस की धारा 103(1) के तहत मामला पंजीबद्ध कर सरगर्मी से तलाश की जा रही है।आरोपिया पत्नी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा होगा।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 09 नवंबर को प्रार्थी विनोद मिंज,उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम भिंजपुर, ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह खेती किसानी का काम करता है, वे दो भाई है, जिसमें मृतक संतोष भगत उम्र 43 वर्ष उसका छोटा भाई है, जो कि अपनी पत्नी आरोपिया के साथ ग्राम भिंजपुर में ही अलग रहता था, उसके तीन बच्चे हैं, जिनकी शादी हो गई है, और वे बाहर रहते हैं, मृतक संतोष भगत की पत्नी आरोपिया बाहर मुंबई में काम करती थी व बीच बीच में गांव आती रहती थी, अभी कुछ नहीं पूर्व ही वह गांव लौटी थी, कि 07 नवंबर को दोनों पति -पत्नी में किसी बात को लेकर वाद विवाद हो रहा था, इसी दौरान आरोपिया के द्वारा अपनी मंझली बेटी, जो कि कोरबा में रहती है को फोन भी किया गया था, जहां कोरबा में रह रही बेटी को फोन पर उसके माता पिता की लड़ाई झगड़े की आवाज आ रही थी, उसके द्वारा झगड़े का कारण पूछने पर, किसी के द्वारा भी उसे जवाब नहीं दिया जा रहा था, बस दोनों झगड़ा ही कर रहे थे, कुछ देर में फोन कट गया। फिर प्रार्थी की मंझली बेटी के द्वारा उक्त बात को गौर नहीं किया गया। इसके दूसरे दिन, 08 नवंबर को उसकी मां आरोपिया ने अपनी मंझली बेटी को जो कि कोरबा में रहती थी, को फोन कर बताया कि, उसके द्वारा उसके पिता की हत्या कर दी गई है, व शव को कम्बल से ढंककर उसे सूटकेस में भर दिया गया है। जिस पर मृतक संतोष भगत व आरोपिया की मंझली बेटी घबरा गई व अपने पति के साथ दिनांक 09 नवंबर को ग्राम भिंजपुर आकर, अपने बड़े पिताजी प्रार्थी विनोद मिंज को मामले के संबंध में बताई। जिनके द्वारा थाना दुलदुला में सूचना देने पर, पुलिस के द्वारा हत्या के लिए बी एन एस की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम भिंजपुर रवाना हुआ गया, जहां मृतक संतोष भगत के घर की तलाशी लेने पर, एक बड़ा गहरे लाल रंग का ट्रॉली सूटकेस बैग मिला, जिसे कि गवाहों के समक्ष खोलने पर उसमें मृतक संतोष भगत की हत्या कर उसके शव को कम्बल से ढंककर बंद कर दिया गया था। पुलिस के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर, शव का पंचनामा करते हुए, शव का डॉक्टर से पोस्ट मार्टम कराया गया है। मामले में आरोपिया, घटना कारीत कर फरार है, पुलिस के द्वारा सरगर्मी से उसकी तलाश की जा रही है, शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके पश्चात ही हत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, आरोपिया की सरगर्मी से, तलाश की जा रही है, तलाश हेतु पुलिस टीम महाराष्ट्र रवाना की गई है, गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा।



