जशपुर। 06 नवंबर, 2025, (सीजी संदेश) : कुछ दिनों पूर्व, पुरना नगर तुरी टोंगरी में मिली, अधजली लाश के हत्या के मामले में फरार दो आरोपियो को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही लूट के एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामला थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत पूरना नगर के तुरीटोंगरी में मिली अधजली लाश के मामले का है जिसमें पुलिस ने पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मामले में दो आरोपी फरार थे। दूसरे मामले में, तीन लोगों ने ग्राम तेतरटोली, जशपुर में एक पिकअप मालिक के अपहरण एवं लूट का प्रयास किया था। जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को
गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ज्ञातव्य है कि जशपुर पुलिस के द्वारा कुछ दिनों पूर्व, पुरना नगर तुरी टोंगरी में मिली, अधजली लाश के सम्बन्ध, में हत्या का खुलासा करते हुए मामले से जुड़े, एक नाबालिग बालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था, मामले में दो आरोपी फरार थे, जिसे कि जशपुर पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना व, पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार फरार आरोपियों का नाम क्रमशः 1. शीतल मिंज, उम्र 39 वर्ष, निवासी ग्राम सीटोंगा थाना सिटी कोतवाली जशपुर (छ. ग)।
2. जीतू राम उम्र 32 वर्ष, निवासी बेंदरभद्रा , थाना कुनकुरी, जिला जशपुर (छ.ग) है, जो कि घटना के बाद से फरार थे, जिन्हें पुलिस के द्वारा ट्रेस करते हुए, कुनकुरी से हिरासत में लेकर, उनके द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
इसके अलावा एक अन्य मामले में पुलिस के द्वारा थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत तेतरटोली जशपुर में हुई एक लूट के मामले में एक आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है। जिसमें 02 नवंबर को प्रार्थी विनय यादव, उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम खैरा पाठ, थाना सन्ना के द्वारा थाना सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उक्त दिनांक को वह अपने पिकअप वाहन में, अपने ग्राम से सब्जी लोड कर, जशपुर आया था, व सब्जी खाली कर रात्रि करीबन 09.00 बजे अपने, रिश्तेदार के यहां खाना खाने के लिए, तेतरटोली जशपुर जा रहा था, जहां रास्ते में नेहा किराने की दुकान से, मिठाई खरीदकर, वापस अपने पिकअप वाहन में लौट रहा था कि, अचानक तीन व्यक्ति आए, व उससे गाली गलौच व मारपीट करते हुए, रुपए की मांग करने लगे, उसके द्वारा भागने का प्रयास किया गया, परंतु तीन आरोपियों ने उसे पकड़ लिया, फिर उसे जबरन, जान से मारने की धमकी देते हुए टांगरटोली तालाब के पास ले गए, व प्रार्थी से 5000रु की मांग करने लगे, प्रार्थी के द्वारा जब अपने पास रुपए नहीं होने की बात कही गई, तो आरोपियों के द्वारा प्रार्थी को अपने रिश्तेदारों को फोन कर, रुपए मंगाने हेतु कहा गया, जिस पर प्रार्थी के द्वारा अपने रिश्तेदार को , रुपए लेकर, टांगरटोली तालाब के पास आने हेतु कहा गया था, जब प्रार्थी का रिश्तेदार रुपए लेकर टांगर टोली तालाब के पास पहुंचा, तभी एक आरोपी अपनी मोटर साइकल से , रुपए लेने के लिए, प्रार्थी के रिश्तेदार के पास जा रहा था, इसी दौरान प्रार्थी मौका पाकर, वहां से भाग गया, व उसके रिश्तेदार के साथ थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया । आरोपियों के द्वारा प्रार्थी के मोबाइल फोन को भी छीन लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस की धारा 127(1),309(4),298,351(2),व 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
विवेचन के दौरान पुलिस के द्वारा मुखबिर व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से तीनों आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया था, जिनमें से एक आरोपी आवेश भगत उम्र 22 वर्ष को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है व उसके अपराध स्वीकार करने तथा प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले में दो आरोपी फरार है, जिनकी पता साजी की जा रही है, जिन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से प्रार्थी के लूटे गए मोबाइल फोन सहित घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को भी जप्त किया गया है।
उक्त दोनों मामलों की कार्यवाही व आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी, उप निरीक्षक खेमराज ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक एसन पाल, आरक्षक हेमंत कुजूर, शोभनाथ सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस के द्वारा सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक हत्या के मामले में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही एक लूट के प्रकरण में, एक आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है, दो अन्य फरार आरोपियों को भी पुलिस ने चिन्हित कर लिया है, पता साजी जारी है, उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा।
हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी क्रमशः -1. शीतल मिंज, उम्र 39 वर्ष, निवासी ग्राम सीटोंगा थाना सिटी कोतवाली जशपुर (छ. ग)।
2. जीतू राम उम्र 32 वर्ष, निवासी बेंदरभद्रा , थाना कुनकुरी, जिला जशपुर (छ.ग)।
लूट के मामले में गिरफ्तार आरोपी
आवेश भगत उम्र 22 वर्ष
निवासी ग्राम तेतरटोली जशपुर, थाना सिटी कोतवाली जशपुर, जिला जशपुर (छ .ग )।



