भिलाई 5 अक्टूबर 2025। सिख धर्म के संस्थापक एवं प्रथम गुरु धन-धन श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर आज नगर के विभिन्न गुरुद्वारों- नेहरू नगर गुरुद्वारा, सेक्टर-6 गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, बेबे नानकी गुरुद्वारा खुर्सीपार एवं हाउसिंग बोर्ड गुरुद्वारा – में माथा टेक कर सभी नगरवासियों की सुख-समृद्धि, शांति एवं तरक्की के लिए अरदास की गई।इस पावन दिवस पर प्रत्येक गुरुद्वारे में पाठ, कीर्तन, पुष्प वर्षा, रहिरास साहिब का पाठ, अरदास एवं लंगर सेवा का आयोजन हुआ।पंथ के महान अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक बाबा बंता सिंह जी से आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ। इस अवसर पर हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू ने कहा कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाएँ आज भी मानवता को प्रेम, समानता और सेवा के मार्ग पर अग्रसर करती हैं।
इसी सेवा भावना को आगे बढ़ाते हुए, श्री बीरा सिंह मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल द्वारा इस अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य परामर्श एवं सेवाएँ प्रदान की गईं।आओ, गुरु नानक देव जी के दिखाए मार्ग पर चलकर सर्वहित, करुणा और सेवा भाव को अपने जीवन का आधार बनाएं।वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह।




