भिलाई। 04 नवंबर, 2025, (सीजी संदेश) : रैत (हिमाचल प्रदेश) में चल रही फेडरेशन कप राष्ट्रीय (बालक व बालिका) पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप-2025 के पहले ही दिन छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल चार पदक (दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य) अपने नाम किए। यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 2 से 6 नवंबर 2025 तक चलेगी। छत्तीसगढ़ टीम के इन पदक विजेता खिलाड़ियों ने राज्य और अपने शहरों का नाम रोशन किया:
1. नासिर हुसैन (रायपुर) 66 किग्रा वर्ग, स्वर्ण पदक.
2. जयदीप साहू, (बीएसपी, भिलाई) 66 किग्रा, रजत पदक.
3. प्रियांक मिश्रा (बिलासपुर) 93 किग्रा, स्वर्ण पदक.
4. अमान शुक्ला (बीएसपी, भिलाई), 120 किग्रा, कांस्य पदक.
छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री कृष्णा साहू ने बताया कि पहले दिन ही टीम की यह उपलब्धि अत्यंत शानदार रही है। उन्होंने आगे जानकारी दी कि हैवी वेट वर्ग के प्रमुख खिलाड़ी आसिफ़ अली की प्रतियोगिता 5 नवंबर को होनी है, और टीम को उनसे भी पदक जीतने की पूरी उम्मीद है। श्री साहू ने सभी पदक विजेताओं को छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में भी छत्तीसगढ़ टीम का बेहतरीन प्रदर्शन जारी रहेगा।



