दुर्ग, 03 नवम्बर 2025/ जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे जनसामान्य लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम ध्रुव भी उपस्थित थे। जनदर्शन में अवैध कब्जा, आवासीय पट्टा, प्रधानमंत्री आवास, भूमि सीमांकन कराने, सीसी रोड निर्माण, ऋण पुस्तिका सुधार, आर्थिक सहायता राशि दिलाने सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आज 112 आवेदन प्राप्त हुए।ग्राम खपरी सरपंच एवं ग्रामवासियों ने शिक्षक की मांग की। उन्होंने बताया कि धमधा शासकीय प्राथमिक शाला खपरी (बरहापुर) धमधा में कार्यरत सहायक शिक्षक के निलंबन के बाद शाला में शिक्षक की कमी हो गई है, जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शाला प्रबंधन द्वारा विभाग को शीघ्र एक अतिरिक्त शिक्षक की व्यवस्था करने की मांग की है ताकि शिक्षण कार्य सुचारू रूप से जारी रह सके। इस पर कलेक्टर ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।हुडको संघर्ष समिति के संयोजक ने हुडको स्थित पानी टंकी का जीर्णोद्धार करने की मांग की। उन्होंने बताया कि भिलाई हुडको सेक्टर वार्ड क्रमांक 69 स्थित पानी की टंकी में संधारण के अभाव में आधा दर्जन स्थानों पर छेद हो गए हैं, जिससे रोजाना हजारों लीटर पेयजल बह रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह टंकी बीएसपी द्वारा लगभग 40 वर्ष पूर्व निर्मित की गई थी, पर अब इसके कॉलम जर्जर हो चुके हैं। पिछले पांच वर्षों से इसकी मरम्मत नहीं हो सकी है। इस पर कलेक्टर ने नगर निगम भिलाई आयुक्त को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
भिलाई निवासी ने नाली की मरम्मत कराने आवेदन दिया। खुर्सीपार वार्ड क्रमांक 47 के समीप स्थित बड़ी नाली पिछले पांच वर्षों से अधूरी पड़ी हुई है। नाली पूरी तरह टूटने की कगार पर है, जिससे आसपास के रहवासियों में भय का माहौल है। स्थानीय निवासी ने बताया कि नाली का टेंडर लगभग पांच वर्ष पूर्व जारी हुआ था, परंतु कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। समय के साथ नाली के किनारे की मिट्टी कटकर गहरी खाई बन गई है, जिससे प्लॉट और मकान को भी नुकसान पहुंच रहा है। नाली की गहराई बढ़ने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस संबंध में वार्ड पार्षद को भी जानकारी दी गई थी। इस पर कलेक्टर ने नगर निगम भिलाई को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
खुर्सीपार वार्डवासियों ने टूटी नाली का पुनर्निर्माण कराने दिया आवेदन,,,,, जनदर्शन में प्राप्त हुए 112 आवेदन
            Chhattisgarh no.1 News Portal
        
				                    Leave a comment
				            
            


							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
											
                                
                             