बेमेतरा, 3 नवंबर 2025। कृषि उपज मंडी परिसर में ब्रह्माकुमारी संस्था की प्रख्यात तनावमुक्त जीवन विशेषज्ञ पूनम बहन (सी.एस., कम्पनी सेक्रेटरी) के प्रवचन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।इस अवसर पर सांसद विजय बघेल, विधायक दीपेश साहू, प्रहलाद रजक (अध्यक्ष, छ.ग. रजककार विकास बोर्ड), कल्पना योगेश तिवारी (अध्यक्ष, पंचायत बेमेतरा), विजय सिन्हा (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद बेमेतरा) तथा अजय साहू (भाजपा जिलाध्यक्ष) प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। ब्रह्माकुमारी पूनम बहन ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।अपने उद्बोधन में सांसद विजय बघेल ने कहा कि “ओम शांति” केवल एक शब्द नहीं, बल्कि यह आत्मशांति और सकारात्मक जीवन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान विश्व के अनेक देशों में भारतीय संस्कृति, मातृत्व और आत्मिक मूल्यों का प्रसार कर रहा है। पूनम दीदी के प्रवचन से मन की अशांति दूर होती है और जीवन में नयी ऊर्जा मिलती है।उन्होंने आगे कहा कि “जब भी समय मिलता है, मैं सेक्टर-7 स्थित केंद्र में जाकर दीदी से आशीर्वाद प्राप्त करता हूं। उन्होंने छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे विश्व में शांति और आत्मबल का संदेश पहुंचाया है।”कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक, महिलाएं एवं युवक-युवतियाँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन ओम शांति के मंत्रोच्चार के साथ हुआ।
ब्रह्माकुमारी पूनम बहन का प्रवचन — तनावमुक्त जीवन पर भव्य आयोजन,,,,,ओम शांति” केवल एक शब्द नहीं, बल्कि यह आत्मशांति और सकारात्मक जीवन का प्रतीक
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



