दुर्ग, 02 नवंबर 2025/ लोक शिक्षण संचालनालय, छ.ग. द्वारा स्पेशल एजुकेटर के 100 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विस्तृत विज्ञापन विभाग की वेबसाईट https://eduportal.cg.nic.in पर जारी किया गया था। विज्ञापित पदों के लिये विभाग को कुल 3435 आवेदन प्राप्त हुये। विभाग के वेबसाईट पर मान्य एवं अमान्य आवेदनों की सूची 18 अक्टूबर 2025 को जारी की गई थी एवं अभ्यर्थियों से उक्त सूची पर दावा आपत्ति आमंत्रित किये गये थे। दावा आपत्ति में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के पश्चात् मान्य आवेदनों की अंतरिम सूची 26 अक्टूबर 2025 को वेबसाईट पर जारी की गई थी। जिस पर अभ्यर्थियों से पुनः दाया आपत्ति आमंत्रित किये गये थे। मान्य आवेदनों की अंतरिम सूची पर प्राप्त दावा आपत्ति के आवेदनों के परीक्षण के उपरांत स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2025 के लिये मेरिट सूची एवं दस्तावेज सत्यापन की सूची विभाग की वेबसाईट https://eduportal.cg.nic.in पर 31 अक्टूबर 2025 को जारी की गई है। सूची के अनुसार मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों की संख्या 1050 तथा दस्तावेज सत्यापन में शामिल किये गये अभ्यर्थियों की संख्या 187 है। स्पेशल एजुकेटर (प्राथमिक/उच्य प्राथमिक/माध्यमिक) का दस्तावेज सत्यापन 03 एवं 14 नवंबर, 2025 को इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर के तृतीय तल के मीटिंग हॉल नं. 01 एवं 04 में पूर्वान्ह 10 बजे से शाम 05 बजे तक किया जायेगा। अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन का प्रपत्र विभाग की वेबसाईट से डाउनलोड कर दिये गये विवरण अनुसार सभी आवश्यक अभिलेखों की छायाप्रति एवं मूल प्रति लेकर निर्धारित समयावधि में उपस्थित होंगे। उपरोक्त सूची में आवेदक को पात्र दर्शाना आवेदक के चयन का आधार नहीं माना जायेगा।
दस्तावेज़ सत्यापन 03 एवं 14 नवंबर को, इन्द्रावती भवन नवा रायपुर के तृतीय तल के हॉल नं. 01 एवं 04 में
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



