दुर्ग। 26 अक्टूबर, 2025, (सीजी संदेश) : दुर्ग रेल्वे स्टेशन पर हुए अंधे कत्ल की गुत्थी का खुलासा करते हुए थाना मोहन नगर पुलिस ने 02 आरोपी तथा 02 अपचारी बालको को गिरफ्तार किया है। दिनॉक 20 – 21 अक्टूबर की दरम्यानी रात्रि करीबन 02:30 बजे रेल्वे स्टेशन दुर्ग के पास अज्ञात व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या की गयी थी। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने चाय पीने के लिए पैसे मांगे पर अज्ञात व्यक्ति के द्वार विरोध करने पर उसकी हत्या की गई। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। अज्ञात मृतक की अभी भी पहचान नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनॉक 20 – 21 अक्टूबर की दरम्यानी रात्रि करीबन 02:30 बजे रेल्वे स्टेशन दुर्ग के पास किसी अज्ञात व्यक्ति को अज्ञात आरोपियों द्वारा चाकू मारकर की गयी हत्या पर थाना मोहन नगर में अपराध धारा 103 (1), 311,3 (5), 111 (3) ख बीएनएस कायम किया गया। अज्ञात आरोपियों की पता साजी हेतु विशेष टीम बनाकर घटना स्थल एंव रेल्वे स्टेशन के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जॉच की गई। संदेहियों की पहचान सिकोला भाठा एंव सिकोला बस्ती का होना पाया गया। दिनॉक 25 अक्टूबर को संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताए कि दिनॉक 20 अक्टूबर को रात्रि करीबन 02:30 बजे रेल्वे स्टेशन चाय पीने जाना बताये जो रेल्वे स्टेशन का एक चक्कर लगाने के बाद स्टेशन से बाहर निकलने पर रेल्वे स्टेशन माल गोडाउन के पास एक अज्ञात व्यक्ति बैठा था। आरोपियों के पास पैसा नहीं था तब उस अज्ञात व्यक्ति के पास जाकर बोले तुम्हारे पास जो पैसा है, उसे दे दो, तो वह अज्ञात व्यक्ति विरोध किया। फिर आरोपियों ने मिलकर उसे पकड़कर उसकी तलाशी ले रहे थे तभी वह व्यक्ति मारपीट करने लगा, तब ये सभी मिलकर अपचारी बालकों के पास रखे चाकू को निकाल कर उस अज्ञात व्यक्ति के गर्दन, पेट एंव सीने पर वार कर चोट पहुँचा कर भाग गये। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू विधिवत बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मामले में दुर्ग रेलवे स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पर थाना मोहन नगर में मर्ग कायम कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उक्त कार्यवाही में एसीसी यूं एवं थाना मोहन नगर की महत्वपुर्ण भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी-
1- मोहित साहू उर्फ डिवाईन उर्फ दादू उम्र 19 साल निवासी सिकोला भाठा मोहन नगर।
2- सावन नेताम उम्र 20 साल निवासी बाम्बे आवास उरला मोहन नगर।
3- 02 (दो) अपचारी बालक ।
अपराध क्रमांक : 566/2025
धारा : 103 (1), 311,3 (5), 111 (3) ख बीएनएस



