भिलाई। 23 अक्टूबर, 2025, (सीजी संदेश) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में स्व राधेलाल तिवारी और स्व श्रीमती देवकी तिवारी मोरिद निवासी के पुत्र केशव नंदन तिवारी पदमुनगर भिलाई 3 ने नवीन आधुनिक दो नग विल चेयर दान किए हैं बी ई ईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि अस्पताल मे वयोवृद्ध मरीजों को गेट से अस्पताल परिसर लाने और घर तक लेकर छोड़ने में वील चेयर मददगार साबित होगा आधुनिक वील चेयर पर में बुजुर्गों के दैनिक जीवन के मल मूत्र त्याग करने का बेडपान भी लगाया है। बी ईटीओ सैय्यद असलम ओर अस्पताल प्रबंधन ने केशव नंदन तिवारी परिवार का आभार व्यक्त करते हुए लोगों से मरीजों के आवश्यक जरूरतों सामान के दान करने का संकल्प लेने अपील की हैं इस अवसर पर आर एम ए प्रज्ञा कुशवाहा, डा अर्चना पांडेय, एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास सहित स्टाफ मौजूद रहा।