भिलाई। 13 अक्टूबर, 2025, (सीजी संदेश) : भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यस्थल पर सतत विकास एवं सुरक्षा जागरूकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक प्रेरणादायक सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया। इस पहल का नेतृत्व कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं संविदा कर्मी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। 11 अक्टूबर को अपराह्न 3:40 बजे ब्लास्ट फर्नेस विभाग में आयोजित इस सुरक्षा रैली का शुभारंभ राकेश कुमार वर्क्स बिल्डिंग-8 से किया गया और इसका समापन ब्लास्ट फर्नेस-6 पर किया गया। रैली में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं संविदा कर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर कार्यस्थल सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया।
रैली के समापन अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार ने सुरक्षित कार्य प्रणाली को अपनाने तथा सहकर्मियों की सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य को करते समय स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ सहकर्मी की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रत्येक कर्मी का दायित्व है। इस अवसर पर उपस्थित सभी कर्मियों को सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा नियमों के सतत पालन पर बल देते हुए सभी कर्मचारियों से “सुरक्षा-प्रथम” की संस्कृति को कार्यस्थल पर आत्मसात करने का आह्वान किया।