रायपुर 13 अक्टूबर 2025। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने साइबर क्राइम और इससे जुड़े आपराधिक गतिविधियों की गहन समीक्षा कर रहे हैं।रोज बदलते है साइबर अपराध के तरीके, लोगों को जानकारी दे।अंतर्विभागीय समन्वय के साथ लगातार साइबर जागरूकता अभियान चलाने की हो विशेष पहल।साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर का व्यापक रूप से हो प्रचार-प्रसार।रेंज लेवल में 5 साइबर थाने संचालित, 9 थानों का शीघ्र होगा संचालन।मुख्यमंत्री ने नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के व्यापार पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है।नशे से अन्य अपराधों को मिलता है बढ़ावा, अभियान चलाकर कार्रवाई करें।
अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने की बात कही है।पिटएनडीपीएस एक्ट के मामलों में समय सीमा में हो कार्रवाई ।नशाखोरी के खिलाफ चलाएं व्यापक मुहिम, युवाओं को जागरूक करें। मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा को लेकर दिए महत्वपूर्ण निर्देश।सड़क सुरक्षा मानकों का पालन न करने पर हो कड़ी कार्रवाई।हेलमेट, सीट बेल्ट न पहनने और नशे में वाहन चलाने वालों में हो कानून का भय।ब्लैक स्पॉट को चिन्हांकित कर दुर्घटना के कारणों को तत्काल दूर करने की बात कही है। समीक्षा बैठक में सभी अधिकारी शामिल थे।