भिलाई 10 अक्टूबर 2025। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-7 राधिका नगर के पार्षद एवं भिलाई नगर निगम MIC के सदस्य आदित्य सिंह ने जिला अध्यक्ष चुनाव समिति के पर्यवेक्षक उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू से मिलकर भिलाई शहर कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मौका दिए जाने को लेकर गंभीर चर्चा की। श्री सिंह ने कई सुझाव भी दिए है। श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बिल्कुल वो इस बार के चयनित पैनल में युवा नेतृत्व का नाम भी शामिल करके भेजेंगे। आने वाले समय में नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी जी जिला अध्यक्षों की दौड़ में शामिल करने को लेकर प्राथमिकता के भी निर्देश दिए है।आदित्य सिंह ने कहा कि भिलाई ने युवा नेतृत्व को हमेशा स्वीकार किया है इसका बेहतर उदाहरण है कि भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव लगातार दो बार विधायक चुने गए और महापौर चुनाव जीत कर युवाओं के मन में राजनीति को लेकर अच्छी सोच को आगे बढ़ाने का काम किए हैं।
युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका मिले : आदित्य सिंह,,,,,, पर्यवेक्षक प्रभारी से की चर्चा

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment