भिलाई 9 अक्टूबर 2025। नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 13 वीं नेशनल गतका चैम्पियनशिप का आयोजन 10,11,12 अक्टूबर 2025 को न्यू गतका स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के सौजन्य से भिलाई में किया जा रहा है। भिलाई में नेशनल गतका चैम्पियनशिप का होना हम सबके लिए खुशी और गर्व की बात है। यह प्रतियोगिता गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 6 में समपन्न होगी। इस राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता में सभी राज्यों के करीब 500 खिलाड़ी और 40 आफिशियल पंहच रहे है। 13वीं राष्ट्रीय गतका चैम्पियनशिप 2025 (सब जूनियर, जूनियर, सीनियर) में आपकी उपस्थिति से सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त होगा। जिसका आयोजन न्यू गतका स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा 10,11,12 अक्टूबर 2025 को गुरुनानक सीनीयर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 6 भिलाई जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है। यह उत्साहवर्धक आयोजन देश भर से आये विभिन्न पुरुष और महिला गतका खिलाड़ियों के स्वदेशी पारंपरिक मार्शल आर्ट कौशल के गहन मुकाबलों को देखने और उनका आनंद लेने का एक अनूठा और रोमांचक अवसर प्रदान करता है। यह आम जनता, खेल प्रेमियों और शुरुआती लोगों के लिए इस कला के बारे में और अधिक जानने का एक सुनहरा अवसर होगा। न्यू गतके स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में खेलों की राजधानी भिलाई में इस विशेष अवसर पर हमारे साथ शामिल हों।
नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 13 वीं नेशनल गतका चैम्पियनशिप का आयोजन 10 से ,,,,, चैम्पियनशिप भिलाई में खेलेंगे 16 राज्यों के 500 गतका खिलाड़ी
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



