दुर्ग। 07 अक्टूबर, 2025, (सीजी संदेश) : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग विजय अग्रवाल द्वारा, पाटन अनुविभाग की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें थानावार लंबित अपराधो एवं चालानों की समीक्षा की गई साथ ही निर्देश दिया गया कि सभी प्रकरणों का निराकरण 60/90 दिवस समयावधि के भीतर अनिवार्य रूप से किया जाए। गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों को सतत चेक कर मांनिटरिंग करने और सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु हेलमेट/सीट बेल्ट का उपयोग करने तथा पुलिस अधि./कर्म. को स्वास्थ्य रहने हेतु नियमित रूप से योग व व्ययाम करने का संदेश दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग विजय अग्रवाल द्वारा आज पाटन अनुविभाग के थाना प्रभारियों एवं विवेचकों का लंबित अपराध तथा चालान के निराकरण हेतु समीक्षा बैठक थाना उतई परिसर में लिया गया। समीक्षा के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक थाना प्रभारियों एवं विवेचको से रूबरू होकर उनके पास विवेचना/निराकरण हेतु लंबित रखे अपराधो/चालानों की केस डायरियो का अवलोकन किया गया। प्रकरणों का 60/90 दिवस समयावधि के भीतर निराकरण किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।
प्रकरण के निराकरण में यदि आरोपी के धरपकड़ हेतु दीगर राज्य पुलिस टीम भेजने की आवश्यकता होने पर नियमानुसार कार्यालय से अनुमति प्राप्त कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया।
इसी क्रम में प्रत्येक थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाश/गुण्डा बदमाश/गैंग हिस्ट्रीशीटरो को थाना स्तर/बीट प्रभारी स्तर/सब बीट प्रभारी के द्वारा सतत् रूप से उनकी जाँच कर उनके चाल चलन गुजर बसर एवं आय के स्त्रोतो के बारे में जानकारी एकत्र करने तथा यदि बदमाश जेल में निरूद्ध हो तो जेल जाकर उस पर मॉनिटरिंग करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।
रिपोर्टकर्ता/फरियादी के थाना में आने पर उसकी सुनवाई कर समस्या अनुरूप निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। पाटन क्षेत्र की सड़को पर गाय मवेशी के बैठे होने से सड़क दुर्घटना मे चोट से बचाव हेतु दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का धारण करने व चारपाहिया वाहन चालक सीट ब्लेट का उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। वर्तमान समय में शारीरिक अस्वस्थता से बचाव हेतु नियमित रूप से सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को योगा एवं व्यायाम करने का स्वास्थ्य लाभ संदेश दिया गया। समीक्षा बैठक में एसडीओपी पाटन अनूप लकड़ा, थाना प्रभारी उतई महेश ध्रुव, थाना प्रभारी अमलेश्वर बसंत बघेल, थाना प्रभारी पाटन अनिल साहू, थाना प्रभारी रानीतराई पुरुषोत्तम कुर्रे, थाना प्रभारी जामगांव फागू राम साहू सहित अन्य विवेचक गण उपस्थित रहे।