भिलाई। 07 अक्टूबर, 2025, (सीजी संदेश) : सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बी.आर.गवई का सुप्रीम कोर्ट मे एक वकील द्वारा उन पर जूता फेंककर उन्हे अपमानित किये जाने की अपमानजनक घटना की कड़े शब्दो मे भर्त्सना करते हुए अखिल भारतीय एससी एसटी संयुक्त मोर्चा, सीपीआई, सीपीएम के पदाधिकारियो द्वारा राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर दुर्ग के माध्यम से प्रेषित किये जाने हेतु डिप्टी कलेक्टर हितेश पिस्दा एसडीएम दुर्ग को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान सभी संगठन के प्रतिनिधियो ने कहा कि यह घटना असहमति या विरोध जताने का उचित तरीका नही है बल्कि यह हमारे गणराज्य के संवैधानिक मूल्यो पर सीधा हमला है। देश की मनुवादी फांसीवादी ताकते राष्ट्रवाद के नाम पर देश की संस्थाओ को कमजोर करने अराजकता फैलाने और समाज मे जहर के बीज बोने का काम कर रही है जो कि देश के लिए घातक व चिंताजनक है। लद्दाख के सोनम वांगचुक की गिरप्तारी अलोकतांत्रिक है उन्हे शीघ्र नि:शर्त रिहा किया जाये और उत्तर प्रदेश मे राहुल गांधी का नाम लेने पर एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई यह सरकार की दमनकारी नीतियो का घृणित परिणाम है इस घटना के सभी आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाये। ज्ञापन सौंपने के दौरान अनिल मेश्राम राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय एससी एसटी संयुक्त मोर्चा, बृजेंद्र तिवारी सीपीएम, विनोद कुमार सोनी सीपीआई, एस.शांतकुमार, सुंदर लाल, शमीम कुरैशी, अर्चना ध्रुव, आर.पी.चौधरी, रोशन वर्मा, अरूण बघेल, पवन दिल्लीवार, धरमपाल वर्मा, दीनानाथ वर्मा आदि उपस्थित थे।
अखिल भारतीय एससी एसटी संयुक्त मोर्चा ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, फांसीवादी मनुवादी विचारधारा देश और संविधान के हित मे नही : मेश्राम

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment