भिलाई ,अक्टूबर 03 । हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी भिलाई के संस्थापक स्वर्गीय सेठ बीरा सिंह की 06 वी पुण्यतिथि आज श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी। आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन स्वर्गीय बीरा सिंह मल्टीप्लेक्स हॉस्पिटल फल मंडी पावर हाउस में दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक रखा गया हैं। इस अवसर पर एटीसी परिवार द्वारा दिवंगत संस्थापक को नमन करते हुए जनहित में महत्वपूर्ण सेवाएं शहरवासियों को सौंपी जाएंगी। कंपनी के मौजूदा डायरेक्टर एवं स्व. सेठ बीरा सिंह के सुपुत्र इंद्रजीत सिंह (छोटू) के नेतृत्व में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया है। इसमें समाज सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया जाएगा। एटीसी परिवार ने घोषणा की है कि शहर की सुविधा हेतु एक शव वाहन और दो शव फ्रीजर निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। एक शव फ्रीजर कोहका गुरुद्वारा को और दूसरा शव फ्रीजर सुपेला गुरुद्वारा को सौंपा जाएगा। जरूरत पड़ने पर लोग गुरुद्वारा प्रबंधन समिति से संपर्क कर मृतक परिजनों के लिए फ्रीजर की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए एक हेल्पलाइन नंबर भी सार्वजनिक किया जाएगा। नागरिक इस नंबर पर संपर्क कर तुरंत शव वाहन की सेवा प्राप्त कर सकेंगे। इंद्रजीत सिंह (छोटू) ने बताया कि उनके पिता स्व. सेठ बीरा सिंह का जीवन जनसेवा को समर्पित रहा है। उन्होंने कहा-भले ही पिताजी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन सेवा और मदद की उनकी सोच हमें लगातार प्रेरित करती है। उनकी पुण्यतिथि पर इन्हीं मूल्यों को आगे बढ़ाते हुए यह सेवाएं शहर को समर्पित की जा रही हैं। आज वह हमारे बीच कहीं न कहीं किसी रूप में विद्यमान है।
आज किसी न किसी रूप में सेठ स्व बीरा सिंह हम सबके बीच उपस्थित है,,,,, श्रद्धांजलि सभा में एक शव वाहन और 02 फ्रीजर आम जनता को समर्पित

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment