जशपुर। 26 सितम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : जशपुर पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना/चौकियों में दर्ज 25 एनडीपीएस के प्रकरणों में जप्त लगभग 2 करोड़ के नशीली मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। नष्टीकरण में शामिल मादक पदार्थों में 650किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा, 228 नग प्रतिबंधित नशीला कफ सिरफ व 551 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल थे। जिसे इंदिरा पावर जेन प्राइवेट लिमिटेड, नयनपुर, गिरवरगंज सूरजपुर की भट्टी में नष्ट किया गया। जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह, व सदस्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर, जिला आबकारी अधिकारी तथा पर्यावरण संरक्षण अधिकारी नष्टीकरण के दौरान उपस्थित रहे। नष्टीकरण के दौरान फोटो ग्राफी व वीडियो ग्राफी भी कराई गई है।
गौरतलब है कि स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत अधिसूचना दिनांक 23 दिसंबर 2022 के परिपालन में जशपुर जिले के जप्त की गई मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति बनाई गई है, जिसके अध्यक्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह, सदस्य जिला आबकारी अधिकारी महिमा पट्टावी, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी हैं। जिनकी उपस्थित में आज 26 सितम्बर 25 को नष्टीकरण हेतु सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए, सूरजपुर जिले में स्थित इंदिरा पावर जेन प्राइवेट लिमिटेड नयनपुर, गिरवरगंज की भट्टी में जशपुर जिले के विभिन्न थानों व चौकियों में दर्ज कुल 25 एनडीपीएस एक्ट प्रकरणों में जप्त, 650 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा, कीमत लगभग दो करोड़ रुपए, को नष्ट किया गया। साथ ही 225 नग नशीली कफ सिरफ व 551 नग प्रतिबंधित SPASMO PROXYVON PIUS कैप्सूल को भी भट्टी में जलाकर नष्ट किया गया।नष्टीकरण के दौरान पुलिस के द्वारा पारदर्शिता हेतु समस्त प्रक्रियाओं की फोटो व वीडियो ग्राफी भी कराई गई है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया डिस्पोजल समिति की उपस्थिति में, समस्त प्रक्रियाओं का पालन करते हुए, जिले के थाना चौकियों में दर्ज 25 एन डी पी एस के प्रकरणों में जप्त 650 किलो गांजा,228 नग कफ सिरफ व 551 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल को सूरजपुर के एक कारखाने की भट्टी में जलाकर नष्ट किया गया है। नष्टीकरण की समस्त प्रक्रियाओं की फोटो/वीडियोग्राफी भी कराई गई है।
जशपुर पुलिस ने 2 करोड़ के नशीली मादक पदार्थों को किया गया नष्ट, 650 किलो गांजा, 228 नग कफ सिरफ व 551 नग नशीली कैप्सूल को इंदिरा पावर जेन के धमन भट्टी में नष्ट किया गया

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment