भिलाई 24 सितंबर 2025। भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन की बैठक संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में भिलाई इस्पात मज़दूर संघ कार्यालय में सम्पन्न हुई ।एक मत से प्रबंधन के खिलाफ सभी ने अपनी बात रखी एवं नाराज़गी जताई ।प्रबंधन द्वारा लगातार कैपिटल रिपेयर के नाम पर करोड़ों का घोटाला एवं भ्रष्टाचार कैपिटल रिपेयर के बाद 5 दिसंबर 2024 को आरंभ हुआ भिलाई इस्पात संयंत्र का धमन भट्ठी क्रमांक 6 नौ महीने बाद भी मूलभूत सुविधाओं का मोहताज है।2025 में प्रबंधन कर्मचारियों के लिए
न नियमित पेयजल उपलब्ध करा पा रही है, न शौचालय,न प्रदुषण मुक्त बैठक कक्ष ही है।जहां पर कर्मचारी सुरक्षित बैठे ।ना ही सुरक्षा ।
भीषण गर्मी धूल धुंआ गैस के बीच बारिश में काम करने वाले कर्मचारियों की इस विकट परिस्थिति से भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन ने उच्चाधिकारी से भी कई बार अवगत करवाया गया हैं, लेकिन नतीजा शून्य ही है।शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने से ई डी वर्क्स के आदेश पर कुछ दिन के लिए नियमित पेयजल बहाल किया गया था , किंतु बाद में अज्ञात कारणों से पुनः इसे बंद कर दिया जाता है । महारत्न कंपनी के मदर शाप की ऐसी बदहाली भविष्य की यह तस्वीर को उजागर करती है। कार्यस्थल की बदहाल परिस्थितियां अब प्रबंधन की प्राथमिकता में है भी या नहीं यह गंभीर प्रश्न है।केवल उत्पादन के नाम पर कार्य स्थल पर असुरक्षा एवं बदहाली में कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं । कर्मचारियों के परेशानियों को भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन के द्वारा उच्चाधिकारियों तक लगातार पहुँचाने बाद भी प्रबंधन द्वारा मूलभूत सुविधाओं का अभाव समझ से परे है ।कर्मचारियों एवं यूनियनों की मांगों को पूरा नहीं करने से प्रबंधन के खिलाफ कर्मचारियों का ग़ुस्सा एवं आक्रोश प्रबंधन के ख़िलाफ़ बढ़ता ही जा रहा है ।केवल हज़ारों ठेका कर्मचारी अपितु स्थाई कर्मचारी भी भीषण शोषण के शिकार हैं। निरंतर कटती सुविधाओं के बीच असहाय कर्मचारी अब इतने उपेक्षित हो चुके हैं कि नौ महीने से नियमित पेयजल आपूर्ति की मांग भी प्रबंधन पूर्ण नहीं कर पा रहा है। घटिया कैंटीन एवं गंदगी से परेशान विवश कर्मचारी अब घर से टिफिन के साथ साथ पेयजल भी बोतल में लाकर काम चला रहे हैं।घर से लाया हुआ एक बोतल पानी खत्म होने पर कर्मचारी के सामने ये दुविधा होती है कि वह अपने कार्यस्थल पर रहे या पानी की तलाश में इधर उधर भटके।बैठक में संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू,उपाध्यक्ष विनोद उपाध्याय संयुक्त महामंत्री प्रदीप पाल,सचिव पूरन लाल साहू ,राजेश बघेल,अविनाश वेगी,विवेक सिंह,अरूप राय,एवं धमन भट्टी सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे ।
भिलाई इस्पात संयंत्र के धमन भट्टी 1480 सेंटीग्रेड तापमान में बूंद बूंद पानी को तरसते रहे कर्मी

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment