भिलाई 23 सितंबर 2025। पदुम नगर वासियों की बहुप्रशिक्षित मांग आज पूरी हुई है। नगर निगम भिलाई चरोदा क्षेत्र के वार्ड नं 19 पदुम नगर संतोषी मंदिर समिति के मांग पर पार्षद मनीष वर्मा ने अपनी पार्षद निधि राशि से पांच लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर दी है। जल्द ही मंदिर के आगे भव्य विशाल डोम शेड का निर्माण होना है।जिससे संतोषी मंदिर में आने जाने वाले सभी श्रद्धालुगण व पदुम नगर की क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलेगा सीधा लाभ मिलेगा। अब गर्मी या हो बरसात में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा,
क्षेत्र वासियों की मांग थी कि एक विशाल डोम शेड बनाया जाए, पार्षद द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर पर पांच लाख रुपए देने की घोषणा की गई हैं।
इसोसर पर वहां पर उपस्थित क्षेत्र की जनता एवं
मंदिर समिति ने श्रीफल देकर आभार माना है। इसके पूर्व एलडी रोह के नर्मदेश्वर मंदिर परिसर में किए हैं। इसके अलावा विद्युत संधारण और पोल पर बिजली कार्य भी किए गए हैं।
पदुम नगर के मंदिर में लगेगा डोमशेड ,,,,, पार्षद ने की 5 लाख की घोषणा,,,,,, क्षेत्रवासियों ने किया सम्मान
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



