भिलाई। 18 सितम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : 11 साल से फरार हत्या के आरोपी को जामुल पुलिस ने धर दबोचा है।मामला थाना नंदिनी नगर भिलाई अंतर्गत वार्ड क्रमांक 13, नंदिनी टाउनशीप का है जहां 17 मार्च 2014 को होली त्यौहार के दौरान शराब पीने के लिए पानी मांगने के विवाद में मारपीट और हत्या का मामला सामने आया था। हत्या में शमिल छह आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। फरार आरोपी कुंवर सिंह उर्फ सन्नी गिरफ्तारी से बचने के लिए भेष एवं ठिकाना बदल-बदल कर रहता था। जिसे एसीसीयू एवं थाना नंदिनी नगर की संयुक्त टीम ने सायबर तकनीक एवं सूचना सकलंन की मदद से गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार 17 मार्च 2014 को प्रार्थी विष्णु पिता स्व० पूरनदास बनिका उम्र 32 साल साकिन वार्ड क्रमांक 13, नंदिनी टाउनशीप थाना नंदिनी नगर ने थाना में हाजिर होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटनास्थल वार्ड क्रमांक 13, नंदिनी टाउनशीप में आरोपीगण होली त्यौहार मनाने बैठे हुए थे मृतक राकेश दास एवं उसके दोस्त विष्णु, चंद्रशेखर आरोपीगण के पास जाकर पानी पीने के लिए पानी पाउच मांगे की आरोपीगण पानी पाउच मांगने वाले कौन होते हो कहकर मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गालिया देते हुए, जान से मारने की धमकी देकर लकडी के फटटा से मारपीट करने की रिपोर्ट पर थाना नंदिनी नगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुत० राकेश दास सिर के पीछे साईड चोट लगने से प्रकरण में धारा 307 भादवि जोडी गई जो मुत० राकेश दास का ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने से प्रकरण में धारा 302 भादवि जोडी जाकर प्रकरण के आरोपियान जसपाल सिंह, रतन दत्ता, दीपकधर, मंजीत सिंह, रितेश पासवान, दीपक उर्फ मोनू शुक्ला को पूर्व में गिरप्तार कर चालान पेश किया गया था। तथा प्रकरण के फरार आरोपी कुंवर सिंह उर्फ सन्नी घटना दिनांक से फरार होने से प्रकरण में धारा 173 (8) जाफी के तहत विवेचना की जा रही थी, जो कि प्रकरण के फरार आरोपी की पता तलाश हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा था, जिसे आज दिनांक 18 सितंबर 2025 को सायबर तकनीक एवं सूचना सकलंन पर आरोपी कुंवर सिंह ठाकुर उर्फ सन्नी पिता स्व० जयनाथ सिंह उम्र 41 साल निवासी कुरूद थाना जामुल को उसके निवास ढाचा भवन कुरूद में छिपे होने की जानकारी मिलने पर रेड कार्यवाही कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल करने पर दिनांक 18 सितंबर को 12.30 बजे गिरप्तार कर विधिवत कार्यवाही की गई।
अपराध क्रमांक :- 47/2014
धारा :- 294,506बी,323,307 ,302,34 भादवि0
नाम आरोपी :- कुंवर सिंह ठाकुर उर्फ सन्नी पिता स्व० जयनाथ सिंह उम्र 41 साल साकिन कुरूद थाना जामुल