भिलाई 12 सितंबर 2025 । आईटीआई मैदान, खुर्सीपार में जीवन आनंद फाउंडेशन भिलाई एवं भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष विनोद सिंह के संयोजन में आयोजित श्रीराम कथा महिमा का शुभारंभ भव्यता और श्रद्धा के साथ हुआ। कथा के प्रथम दिन हजारों की संख्या में उपस्थित रामभक्तों एवं भिलाईवासियों ने राजन जी महाराज के मुखारविंद से श्रीराम कथा का रसपान किया। कथा में अनेक विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनमें प्रमुख रूप से दुर्ग सांसद विजय बघेल, भाजपा जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेतागण, समाजसेवी एवं व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधि शामिल हुए। राजन जी महाराज ने कथा के प्रारंभ में राम घाट और रामकथा वक्ताओं की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में कथा सुनाई है, परंतु लंबे समय से उनकी यह हृदय से इच्छा थी कि वे भिलाईवासियों के बीच आकर कथा कहें। उन्होंने कहा कि राम कथा का श्रवण जीवन में सकारात्मक बदलाव लाता है, आत्मिक शांति प्रदान करता है और सामाजिक समरसता को मजबूत करता है।
कथा के दौरान महाराज जी ने भक्ति रस से ओतप्रोत कई सुप्रसिद्ध भजनों का गायन भी किया। इन भजनों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया और भक्तगण भक्ति रस में झूमते नजर आए। महाराज जी ने यह भी घोषणा की कि आगामी 13 सितंबर को भव्य शिव-पार्वती विवाह का दिव्य प्रसंग प्रस्तुत किया जाएगा, जिसका श्रद्धालु बड़ी उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। महाराज ने कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में गायों की बड़ी दुर्दशा है बद से बत्तर हालात में है । यहां के मालिकों के द्वारा दूध निकाल कर गाय को रोड में छोड़ दिया जाता है। आम जनमानस विदेश की तरह घर से गाय को बाहर कर कुत्ते पालने आदत डाल लिए हैं। हमारे वेद और पुराण बताते हैं कि जिस घर में कुत्ते रहते है वहां देव पूजा और पीतर पूजा का लाभ नहीं मिलता है। आयोजक विनोद सिंह एवं उनके परिवार ने महाराज जी का स्नेहिल स्वागत किया और कथा में पधारे सभी श्रद्धालुओं एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। 9 दिनों तक चलने वाला यह आयोजन आने वाले दिनों में भी निरंतर श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ जारी रहेगा और भिलाई में धार्मिक व सांस्कृतिक माहौल को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा।