भिलाई। 12 सितम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : भिलाई इस्पात संयंत्र ने एक बार फिर अपने परिचालन कौशल का प्रदर्शन करते हुए अप्रैल–अगस्त 2025-26 अवधि में उत्पादन, प्रेषण तथा तकनीको–आर्थिक संकेतकों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया है।
वित्तीय वर्ष 2025-26 के पहले पाँच महीनों में बीएसपी ने उत्पादन और प्रेषण के सभी आयामों में उत्तम प्रदर्शन दर्ज किया। सेल्स मोर्चे पर संयंत्र ने अग्रणी भूमिका निभाते हुए नए आयाम गढ़े। विक्रेय इस्पात उत्पादन 22,61,224 टन रहा, जो 2024-25 के 21,39,631 टन से अधिक है। प्रेषण में भी रिकॉर्ड बने—आरएसएम से लॉन्ग रेल लोडिंग 80,604 टन और यूआरएम से 3,46,557 टन रही। कुल मिलाकर, लॉन्ग रेल लोडिंग 4,27,161 टन तथा प्राइम रेल लोडिंग 5,01,106 टन तक पहुँची, जो दोनों ही अब तक के सर्वोत्तम स्तर हैं।
अयस्क हैंडलिंग संयंत्र (ओएचपी) में 99,23,219 टन टोटल ओर हैंडलिंग का आँकड़ा छुआ, जो पिछले वर्ष के 97,54,947 टन के सर्वोत्तम स्तर से अधिक है। ब्लास्ट फर्नेस-8 में हॉट मेटल उत्पादन 11,72,143 टन रहा, जो 2023-24 के 11,32,428 टन के रिकॉर्ड से बेहतर है।
स्टील निर्माण चरण में, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में कास्ट स्टील उत्पादन 14,43,373 टन दर्ज हुआ, जो पिछले वर्ष के 14,20,763 टन से अधिक है। बिलेट उत्पादन 10,18,874 टन पर पहुँचा, जो 2024-25 के 9,80,924 टन के स्तर को पार कर गया। इसी तरह, टोटल क्रूड स्टील उत्पादन 23,85,206 टन तक पहुँचा, जो 2023-24 के 23,52,494 टन से आगे है।
रोलिंग मिलों में भी उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई। बार एंड रॉड मिल (बीआरएम) उत्पादन 4,42,448 टन रहा, जो 4,15,989 टन के पुराने रिकॉर्ड से अधिक है। रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल (आरएसएम) में लॉन्ग रेल उत्पादन 81,997 टन तक पहुँचा, जो 2012-13 के बाद सर्वोत्तम रहा। वहीं यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) में फिनिश्ड रेल उत्पादन 3,83,552 टन और प्राइम रेल उत्पादन 3,69,069 टन तक पहुँचकर नए मानक स्थापित किए गए। साथ ही यूआरएम में लॉन्ग रेल उत्पादन 3,42,355 टन रहा, जिसने 2023-24 के 3,28,153 टन को पीछे छोड़ दिया।
टोटल प्राइम रेल उत्पादन अप्रैल–अगस्त अवधि में 5,22,988 टन दर्ज हुआ, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ है, जबकि लॉन्ग रेल उत्पादन 4,24,352 टन रहा, जिसने 3,87,843 टन के पुराने आँकड़े को पार किया।
इस अवधी में डायरेक्ट डिस्पैच लोडिंग 11,95,594 टन रही, जिसने 2023-24 के 11,43,763 टन का रिकॉर्ड तोड़ा। सड़क मार्ग से प्रेषण 2,19,129 टन दर्ज हुआ, जो अब तक का सर्वाधिक है। विक्रेय इस्पात लोडिंग 22,25,296 टन रही, जो 21,12,207 टन से अधिक है। प्लेट लोडिंग भी 5,50,745 टन तक पहुँची, जिसने 2013-14 के 5,22,596 टन के रिकॉर्ड को पार किया।
टेक्नो-इकोनॉमिक प्रदर्शन में भी संयंत्र ने नया इतिहास रचा। ब्लास्ट फर्नेस-6, 7 और 8 में सीडीआई दर क्रमशः 110, 105 और 135 किग्रा प्रति टीएचएम दर्ज की गई, जो अब तक की सर्वश्रेष्ठ रही। और साथ ही श्रम उत्पादकता भी उल्लेखनीय रूप से बढ़कर 741 टी/एम/वर्ष पर पहुँची, जबकि वित्त वर्ष 2024-25 में यह 651 टी/एम/वर्ष थी।
सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के इस अभूतपूर्व प्रदर्शन पर वरिष्ठ प्रबंधन ने समूचे बीएसपी बिरादरी एवं सहयोगी एजेंसियों को बधाई दी है। कार्यपालक निदेशक (वर्क्स). राकेश कुमार ने भी विभिन्न परिचालन विभागों के समन्वित प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बीएसपी ने उच्च दक्षता बनाए रखते हुए गुणवत्ता, सुरक्षा एवं समयबद्ध प्रेषण सुनिश्चित किए हैं।