भिलाई। 11 सितम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : संपूर्ण दुर्ग जिले में ऑपरेशन सुरक्षा के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेलमेट नहीं पहनने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सतत अभियान संचालित किया जा रहा है। 9 एवं 10 अगस्त को इस अभियान के दौरान कुल 250 चालान बनाए गए तथा 1,12,000 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार “नो हेलमेट – नो पेट्रोल” नीति के प्रभावी क्रियान्वयन एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से की जा रही है।
भिलाई क्षेत्र की सेंट्रल एवेन्यू रोड, जो मुरगा चौक से सेक्टर-9 चौक तक ‘ग्रे स्पॉट’ के रूप में चिन्हित है, को compulsory helmet wearing zone घोषित किया गया है। विशेष टीम गठित कर इस क्षेत्र सहित जिलेभर में नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस द्वारा दुर्ग जिले के समस्त पेट्रोल पंपों के प्रबंधकों एवं संचालकों से व्यक्तिगत रूप से भेंट कर उन्हें समझाइश एवं आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं कि बिना हेलमेट पहुंचे वाहन चालकों को पेट्रोल उपलब्ध न कराया जाए। इस दिशा में प्रभावी निगरानी भी की जा रही है*, जिससे नीति का पूर्ण पालन सुनिश्चित हो सके।
ऑपरेशन सुरक्षा का उद्देश्य केवल दंडात्मक कार्यवाही नहीं है, बल्कि नागरिकों को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना और दुर्घटनाओं से होने वाली जनहानि को रोकना है।इस सतत प्रयास के परिणामस्वरूप जिले में लोगों में हेलमेट उपयोग को लेकर जागरूकता में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है।
अपील
ट्रैफिक पुलिस ने दुर्ग आम नागरिकों से अपील की है कि वे दोपहिया वाहन चलाते समय स्वयं एवं पीछे बैठने वाले दोनों के लिए हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। आपका छोटा सा कदम न केवल आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, बल्कि परिवार और समाज को भी सुरक्षित रखेगा।