भिलाई 8 सितंबर 2025। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के गुरूनानक नगर के गुरूद्वारा मैरिज हाल में सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष व युवा समाजसेवी इंद्रजीत सिंह छोटू भैय्या के द्वारा भिलाई के 50 से अधिक स्कूलों में शिक्षा का कार्य करने वाले शिक्षकों का शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शिक्षकों को डायरी पेन देकर उनका सम्मान किया गया। वही विशेष अतिथि के रूप मे मंच पर आसीन शिक्षाविद् प्रीति नवीन यादव-रूंगटा पब्लिक स्कूल के डीन, सांईटिस्ट मनीषा साहू, लल्ला प्रसाद चतुर्वेदी, एस भास्कर राव, टी गुणा राव का भी शाल श्रीफल से इनका सम्मान इंद्रजीत व उनकी टीम के द्वारा किया गया।अपने संक्षिप्त संबोधन में आयोजक व कार्यक्रम के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मुझे अति प्रसन्नता हो रही है गुरूओं का सम्मान करके। गुरूओं के आर्शीवाद व शिक्षा व ज्ञान के सहारे ही हम सभी आज यहां तक पहुंचे है। पहला गुरू हमारे मां पिताजी होते है। जिन्होंने हमे जन्म दिया। दूसरा गुरू जो हमे स्कूली शिक्षा देता जो हमे जिंदगी जिने का तरीका सिखाती है। गुरू से प्राप्त शिक्षा करने वाला व्यक्ति जीवन में देश का प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, आईएएस, आईपीएस, इंजीनियर, डॉक्टर बन कर देश व समाज की सेवा करने का कार्य करता है। कभी भी गुरू कितना भी कठोर क्यो ना हो वे चाहता है कि उसके पढ़ायें हुए छात्र हमेशा अव्वल रहे और पास हो। ताकि उनके माता पिता और गुरू का नाम रोशन हो सके। गुरूजी लोग स्वस्थ्य रहे इसके लिए आज मैं यह घोषणा करता हूं कि फलमण्डी के नजदीक स्थित एसबीएस अस्पताल में समस्त गुरूजनों का ओपीडी शुल्क निशुल्क रहेगा। वें कोई भी तकलीफ होने से सीधे वें एसबीएस अस्पताल के डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ से संपर्क कर सकते है। पूरा जीवन लग जाता है हमे सीखने में उसमें भी गुरूजनों का बड़ा योगदान व आर्शीवाद रहता है।सिंख यूथसेवा समिति अपने पांच उद्देश्यों को लेकर काम कर रही है। वहीं मेरे द्वारा भिलाई ट्रक टेलर एसोसिएशन के बैनर तले अपने ड्रायवरों व हेल्फरों का जीवन बीमा समय समय पर हेल्थ कैंप व उनकी बच्चीयों के शादी के लिए 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता हमारे द्वारा दी जा रही है। अब तक सिंख समाज के 1500 से अधिक जरूरतमंद स्कूली बच्चों को पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद दी गई है। साथ ही सिंख समाज के कई ऐसे परिवार है जो अंतिम संस्कार में भी हमारी समिति उन्हें पूरी मदद कर रही है।उन्होंने कहा कि मैं नेता नही आप सबका बेटा हूं और हर जरूरत व मदद के लिए मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा। आज सर्व समाज कल्याण समिति का जो गठन हमारे द्वारा किया गया है। इसमें हम शिक्षा और स्पोर्टस को पहले महत्व देंगे ताकि हर समाज के होनहार बच्चों को शिक्षा व स्पोर्टस के क्षेत्र में वंचित न होना पड़े। हम हर समाज के साथ है। हर समाज के लोगों को जोड़ रहे है। इसे बड़ा स्वरूप दिया जायेगा। आप सबका आर्शीवाद इस बेटे पर बना रहे। ऐसी मैं कामना करता हूं। तभी हमारी समिति आगे बढ़ेगी। आपके द्वारा दिए गए सुझाव एवं मार्गदर्शन से मैं व मेरी पूरी टीम आगे बढ़ेगी।
उन्होंने आज इस अवसर पर एसबीएस अस्पताल के तरफ से नर्सिंग स्टाफ की मौजूदगी में सभी आए शिक्षकों का स्वास्थ्य चेकअप कैंप भी लगाया। जिसका सभी शिक्षकों ने लाभ लिया। आज जिन स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया उन स्कूलों के नाम इस प्रकार है। जिनमें मुख्य रूप से देववाणी स्कूल रामनगर, इंद्रगांधी स्कूल वैशालीनगर, शीतल पब्लिक स्कूल, सन वैली स्कूल कोहका, अग्रसेन पब्लिक स्कूल कोहका, गायत्री स्कूल, डेफोडील गुरूनानक नगर स्कूल, आईडियल पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, सेठ तुलाराम विद्यालय, क्राति विद्या, वैशाली पब्लिक स्कूल, कृष्णा हायर सेकेण्डी स्कूल, प्रज्ञा विद्यालय, सेंट जोसफ स्कूल, सरस्वती मंदिर कुटेला भाठा, कर्मा विद्यालय सुपेला, शहीद वीर नारायण सिंह विद्यालय, दिव्य अनुभूति विद्यालय कोहका, श्री शारदा विद्यालय, जनता हायर सेकेण्डरी स्कूल सहित आए सभी शिक्षकों, एसबीएस अस्पताल के मेडिकल टीम के अलावा मीडिया जगत से जुड़े लोगों का भी आयोजक इंद्रजीत के द्वारा सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाले प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में ट्रांसपोर्टर मलकीत सिंह लल्लू, अनिल चौधरी, महेन्द्र सिंह पप्पी, निम्मे, श्री रंधावा, जोगाराव, विनोद कुमार साहू, एम के देवांगन सहित पूरी टीम के लोग वहां मौजूद थे।