भिलाई 7 सितंबर 2025 । नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी के पास से लाखों का संपत्ति भी जप्त किया गया हैं। पुलिस से मिली जनकारी के अनुसार प्रार्थी संतराम देशमुख पिता स्व. धन्नू लाल देशमुख उम्र 54 वर्ष ग्राम चिरवार थाना अर्जुन्दा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 02/07/2022 को आरोपी भेषराम देशमुख के सरकारी स्टाफ क्वार्टर वेटनरी कालेज ग्राम अंजोरा चौकी अंजोरा निवासी है। आरोपी मेषराम देशमुख, रविकांत देशमुख, अपने सांथी अरूण मेश्राम निवासी राजनांदगांव के साथ मिलकर मंत्रालय में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी से छल कपट एवं बेईमानीपूर्वक 5,00,000 रूपये लिए हैं। नौकरी न लगाकर धोखाधड़ी करने व अन्य लोगों से भी इसी तरह नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने की लिखित रिपोर्ट पर अपराध कमांक 363/2025 धारा 420,34 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान अन्य प्रार्थी लोमश देशमुख हेमंत कुमार साहू द्वारा उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध नौकरी लगाने के नाम से नगदी व आनलाईन स्थानांतरण से रकम लेकर नौकरी नहीं लगाकर धोखाधड़ी करने की लिखित शिकायत दिए। आनलाईन स्थानांतरण रकम का स्टेटमेंट जप्त कर आरोपी भेषराम तथा उनके पुत्र रविकांत देशमुख को बस स्टैंड दुर्ग से पकड़कर पूछताछ की गई । कड़ाई से पूछने पर अरूण मेश्राम निवासी राजनांदगांव के साथ मिलकर नौकरी लगाने के नाम पर करीबन 70,00,000 रूपये की धोखाधड़ी करना कबूल किया गया। आरोपी अरूण मेश्राम फरार हो गया है। गिरफ्तार पिता पुत्र द्वारा धोखाधड़ी से बंटवारे में अपने हिस्से में प्राप्त रकम करीबन 20,00,000/- रूपये में से ग्राम कुथरेल में 12,00,000/- रूपये का प्लाट तथा बचे पैसों को पिता पुत्र द्वारा खर्च करना बताया गया। जिससे संबंधित दस्तावेज जप्त कर आरोपियों को आज दिनांक 06/09/2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी अंजोरा संतोष कुमार साहू , सूरज पांडेय राकेश सिंह, आर. टोमन देशमुख, बृजमोहन सिंह, योगेश चंद्राकर की भूमिका सराहनीय रही है।
सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी,,,, पिता पुत्र गिरफ्तार, पुलिस को रैकेट की है तलाश

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment