भिलाई 5 सितंबर 2025। अखिल भारतीय पुजारी पुरोहित संघ के महत्वपूर्ण दायित्वों के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति ,संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलबावा मंदिर के पुजारी देवकुमार बालादास द्वारा की गई है। प्रख्यात कथावाचक आचार्य अशोक चतुर्वेदी हरिवंश को संघ का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त कर उन्हें उड़ीसा और उत्तप्रदेश का प्रभारी बनाया गया। मध्यप्रदेश के दतिया स्थित पवित्र पीताम्बरा पीठ परिसर के पुजारी अनिल चतुर्वेदी को संघ का मध्यप्रदेश का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वहीं भिलाई-दुर्ग के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारी की नियुक्ति भी जल्द किया जाएगा।
धर्म स्तंभ काउंसिल के सभापति डॉ. सौरव निर्वाणी ने कहा कि अखिल भारतीय पुजारी पुरोहित संघ का यह निर्णय धर्म परंपरा की मजबूती, सनातन मर्यादाओं के संरक्षण और समाज को दिशा देने का कार्य करेगा। इस अवसर पर महंत सुरेन्द्र दास (राम जानकी मंदिर, निर्वाणी अखाड़ा, रायपुर), महंत हेमंत दास, डॉ. रविन्द्र द्विवेदी, राघवेंद्र दास, महंत नंदकिशोर दास (निर्मोही अखाड़ा), दुर्ग-भिलाई के पुरोहित, धर्म स्तंभ काउंसिल तथा समस्त संत समाज ने संयुक्त रूप से हर्ष प्रकट किया । यह जानकारी पंडित रूपेश पचौरी पुजारी पुरोहित संघ छत्तीसगढ़ संचार प्रमुख ने दी।



