भिलाई। 01 सितंबर, 2025, (सीजी संदेश) : सैय्यदी सुन्नी जामा मस्जिद मजार कमेटी भिलाई 3 में पैगम्बर हज़रत मोहम्मद सल्लाहुअलैहिसल्लम की आमाद के माह पर सामाजिक स्तर पर रचनात्मक और सृजनात्मक कार्य सामुदायिक स्तर पर कल से शुरू हुआ कमेटी के सदर रूस्तम अली ने कहा कि यह मुबारक महीना है लोगों को इस ज्यादा से ज्यादा खैर का काम करके लाभ पहुंचा कर हज़रत मोहम्मद सल्लाहुअलैहिसल्लम वाली पाकीजा जिंदगी का संदेश दिया जाएगा। कल 50 लोगों ने रक्तदान किया है जिसमें 5 महिला भी शामिल हैं। जिसमें वार्ड पार्षद श्रीमती देवकुमारी भल्ल्लावी ने भी रक्तदान किया है वहीं मेडिसिन विशेषज्ञ ओर आयुष स्वास्थ्य शिविर ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 120 लोगों का उपचार कर दवा वितरण किया गया ब्लड डोनेशन करने वालों में सभी समुदायों के लोगों ने हिस्सा लिया रक्तदान करने वालों को यातायात नियमों के पालन कर सुरक्षित जीवन के लिए हेलमेट निशुल्क दिया गया है कमेंटी के पदाधिकारियों ने बताया कि लगातार 7 दिवस विभिन्न रचनात्मक और जनमानस के सुविधा और राहत पहुंचाने वाले कार्य होंगे। शिविर में मेडिसिन विशेषज्ञ डा पवन कुमार नामेवर,आयुष चिकित्सक डा नितिन कश्यप योग शिक्षक आकांक्षा मिश्रा शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 के बी ई ईटीओ सैय्यद असलम, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका कु देवीला चंद्राकर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक निवेश प्रधान फार्मासिस्ट विनय कुमार निर्मल कर जय सिंह कोठारी मितानिन नूतन तिवारी लतिका सरकार ने सेवाएं प्रदान किया गया है। कार्यक्रम में रूस्तम अली, तौहिद खान,बाबा भाई,नसीम भाई,तौसीफ रज़ा, मोहम्मद ,रईस अहमद, मोहम्मद इमरान, अबुल हसन पार्षद श्रीमती शारदा छाया पार्षद श्रीमती तुलसी मरकाम, लाभेश,गुड होप ब्लड सेंटर रायपुर के संचालक हितेश चंद्राकर, कांग्रेस के युवा नेता ज़फ़र अब्बास सहित रक्तदान करने वाले हितग्राही उपस्थित थे।
सैय्यदी सुन्नी जामा मस्जिद मजार कमेटी भिलाई 3 में स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment