भिलाई 1 सितंबर 2025। चुनाव अधिकारियों को चुनाव सम्पन्न कराने हेतु अधिकृत किया गया। आफिसर्स एसोसिएशन, बीएसपी के महासचिव परविन्दर सिंह ने जानकारी दी कि दिनांक 29.08.2025 को ओए काउंसिल 2023-25 की अंतिम बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में ओए आय-व्यय लेखा 2024-25 को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस बैठक में ओए अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर द्वारा ईपीएस-95 हायर पेंशन एवं सेल पेंशन कारपस (एनपीएस में जमा राशि) में मासिक तीन प्रतिशत जमा होने वाली राशि को नौ प्रतिशत करने हेतु इस्पात मंत्रालय एवं सेल प्रबंधन से हुई सार्थक चर्चा के विषय में जानकारी दी।ओए अध्यक्ष एवं महासचिव ने अपने उद्बोधनों में 2023-25 के कार्यकाल के दौरान ओए-कार्यकारिणी एवं ओए सदस्यों के सतत सहयोग हेतु हृदय से आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में उनके सहयोग की अपेक्षा जताई।श्री परविन्दर सिंह ने बताया कि चुनाव अधिकारी के रूप में श्री जे एन ठाकुर, महाप्रबंधक (एचआर), श्री संदीप झा, महाप्रबंधक (सीएंडआईटी), श्री विकास चंद्रा महाप्रबंधक (एचआर), श्री सैफुद्दीन फजली, सहायक प्रबंधक (एचआर) को अधिकृत किया गया है। उनके द्वारा शीघ्र ही चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। जिसमें अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष एवं जोनल प्रतिनिधियों का चुनाव किया जाएगा।इस बैठक में ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, महासचिव परविन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष माइंस नितेश छत्री, सचिव द्वय संजय तिवारी, जे पी शर्मा एवं जोनल प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
आफिसर्स एसोसिएशन, बीएसपी में काउंसिल 2023-25 की अंतिम बैठक सम्पन्न
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



