भिलाई। 29 अगस्त, 2025, (सीजी संदेश) : नेत्रदान महादान आप सभी ने स्लोगन सुना होगा पर इस स्लोगन का महत्व जब पता चलता है जब अपने या परिवार अथवा निकट के परिजनों को नेत्र ज्योति की आवश्यकता होती है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में 25अगस्त से नेत्रदान महादान पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया है इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य लोगों में नेत्रदान करने जागरूकता लाकर ऐसे लोगों को नेत्र ज्योति उपलब्ध कराना जिनको उसको वास्तविक आवश्यकता है। बी ई ईटीओ सैय्यद असलम ने बताया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. भुनेश्वर कठौतिया के नेतृत्व में यह अभियान दुर्ग जिले में चलाया जा रहा है भारत जैसे कृषि प्रधान देश में खेतों में काम करते समय ध्यान की बाली, आंखों की चोट लगने से नेत्र ज्योति खराब होकर दिखना बंद हो जाता है लाखों लोगों को नेत्र ज्योति की आवश्यकता होती है। नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी श्रीमती जसविंदर कौर विरदी ने बताया कि नेत्रदान महादान में लोग सोचते हैं। उनके शरीर की पूरी आंख निकल लेंगे हालांकि ऐसा नहीं है मृत्यु उपरांत केवल दो घंटे के भीतर नेत्र ज्योति निकाल कर नेत्र बैंक में सुरक्षित रखा जाता है सभी लोग नेत्र दान कर सकते हैं केवल वो नहीं कर सकते हैं जिन्हें सर्प दंश हूआ हो , एड्स रोग से पीड़ित हो, कैंसर रोग से पीड़ित रहा हो, रैबीज रोग से पीड़ित व्यक्ति, हैपेटाइटिस बी ओर सी लोगों से पीड़ित इसके साथ पानी में डुबने या आग में जलना से हुई व्यक्ति भी नेत्रदान नहीं कर सकता है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 के डॉ. शिखर अग्रवाल ने कहा इसके अतिरिक्त सभी लोग नेत्र दान कर सकते हैं नेत्र ज्योति का दान करिए और दुनिया में पुनः अपनी आंखे देकर नेत्र ज्योति विहीन लोगों की जिंदगी में उजाला लाइए यही महादान है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में नेत्रदान महादान पखवाड़ा मनाया गया

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment