भिलाई। 29 अगस्त, 2025, (सीजी संदेश) : नगर पालिक निगम मिलाई क्षेत्रांतर्गत स्थित भवनों / भूमियों के संपत्तिकर स्व-निर्धारण हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये सीजू एन्थोनी सदस्य, राजस्व सलाहकार समिति न.पा.नि. भिलाई की अध्यक्षता में समिति के समक्ष प्रस्ताव संपत्तिकर विभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें पूर्व वित्तीय वर्ष 2024-25 की भांति कर योग्य संपत्तिकर की दरें यथावत् रखे जाने का प्रस्ताव सलाहकार समिति द्वारा प्रकरण महापौर परिषद् के समक्ष रखे जाने हेतु पारित किया गया है। साथ ही यदि उक्त वित्तीय वर्ष 2025-26 में कलेक्टर गाईड लाईन में भूमियों के बाजार मूल्य में वृद्धि होती है तो संपत्तिकर स्व-निर्धारण हेतु कर योग्य संपत्ति मूल्य की दरें में वृद्धि की जा सकेगी। राजस्व सलाहकार समिति की बैठक में श्रीमती गिरजा बंछोर पार्षद, राजेश चौधरी पार्षद, अभय सोनी पार्षद, सुरेश वर्मा पार्षद एवं राजस्व अधिकारी जे.पी. तिवारी, सहायक अधीक्षक बी.एल. असाटी, सहायक राजस्व अधिकारी जोन-04 श्री बालकृष्ण नायडू, सहायक राजस्व अधिकारी जोन-05 अनिल मेश्राम आदि, राजस्व सलाहकार समिति की बैठक में उपस्थित रहे।
संपत्तिकर स्व-निर्धारण हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये सीजू एन्थोनी की अध्यक्षता में राजस्व सलाहकार समिति की हुई बैठक

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment