भिलाई। 26 अगस्त, 2025, (सीजी संदेश) : पर्सनल चैट को वायरल करने की धमकी देकर 493000 रुपए ऐंठने वाली महिला को भिलाई नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपिया दुर्गा सिह के द्वारा झूठे केश में फसा देने, दोनों की बात को उसकी पत्नी को बताकर बदनाम करने वाट्स अप को दिखाकर व SMS कर अपमानित करने एवं आत्महत्या करने की धमकी देकर 07 से 15 अगस्त तक कुल 4,93,000/- रुपए की उगाही की गई जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपिया को धारा 35(1) (b) (iv) BNSS गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सेक्टर 9 भिलाई निवासी दिनॉक 24 अगस्त को लिखित आवेदन पेश कर आरोपिया दुर्गा सिह के द्वारा उसे झूठे केश में फसा देने, दोनों की बात को उसकी पत्नी को बताकर बदनाम करने वाट्स अप को दिखाकर व SMS कर अपमानित करने एवं आत्महत्या करने की धमकी देकर 07 से 15 अगस्त तक कुल 4,93,000/- रुपए की उगाही करने के संबंध में रिपोर्ट करने पर आरोपिया के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। FIR के बाद आरोपिया दुर्गा सिह को धारा 35(1) (b) (iv) BNSS का नोटिस तामिल कर अपने पक्ष रखने हेतु दिया गया किन्तु आरोपिया द्वारा अपने बचाव में कोई तथ्य या कागजात प्रस्तुत नहीं कर पायी, जो आरोपिया की पता साजी कर पुछताछ कर गवाहों के समक्ष मेमोरेंडम कथन लिया गया जो अपने कथन में प्रार्थी से उसे उद्द्यापित कर कुल 4,93,000 रु. मांग कर लेना बतायी आरोपिया दुर्गावती देवी सिंह उर्फ दुर्गा साकिन म.न. 48 स्मृतिनगर भिलाई थाना सुपेला को अपराध सबूत पाए जाने से 25 अगस्त को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
नाम पता आरोपिया :- दुर्गावती देवी सिंह उर्फ दुर्गा साकिन म.न. 48 स्मृतिनगर भिलाई थाना सुपेला



 
             
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
        