भिलाई। 23 अगस्त, 2025, (सीजी संदेश) : एमएसएमई जिला उद्योग संघ के पदाधिकारियों ने शनिवार, 23 अगस्त को जिले के एसपी विजय अग्रवाल से सौजन्य मुलाकात की। एसपी श्री अग्रवाल की पहल पर कंट्रोल रूम, सेक्टर- 6 स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक हुई। संघ के अध्यक्ष के.के झा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र भिलाई में अपराधों को रोकने के अपने कुछ सुझाव दिए। एसपी श्री अग्रवाल ने सभी सुझाव और मांगों को गंभीरता से सुना और उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही इन मांगों का निराकरण कर दिया जाएगा।
बैठक की शुरुआत में एसपी श्री अग्रवाल ने संघ के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का परिचय लिया। तत्पश्चात उन्होंने जानना चाहा कि क्या उद्योगपतिपतियों ने अपने फैक्ट्री और निवास पर सीसीटीवी कैमरा लगा रखा है। सभी उद्योगपतियों के एक स्वर में हां कहने पर उन्होंने यह जानना चाहा कि क्या फैक्ट्री और घर के बाहर एंट्री पर भी सबने सीसीटीवी कैमरा लगाया है जहां से अपराधी पहचान में आ सके।
एसपी श्री अग्रवाल ने उद्योगपतियों से अपील की कि वह सीसीटीवी कैमरा बाहर तरफ भी लगाए ताकि फैक्ट्री के भीतर प्रवेश करने वाले असामाजिक तत्त्वों की अच्छे से पहचान हो सके। उन्होंने कहा कि आज आपराधिक घटनाओं को पर्दाफाश करने में सीसीटीवी कैमरे का बहुत बड़ा रोल है। संघ के अध्यक्ष श्री झा का कहना था की फैक्ट्री और घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने का सुझाव काफी अच्छा है। इससे न केवल हम सभी उद्योगपति बल्कि पुलिस प्रशासन को भी अपराध रोकने में बड़ी मदद मिलेगी।
श्री झा ने औद्योगिक क्षेत्र में हो रही चोरी के लिए नाबालिग़ चोरों का जिक्र किया। उनका कहना था कि बड़े अपराधी अब इन नाबालिग़ चोरों से अपराध करवाते हैं और वे पीछे रहते हैं। इन नाबालिग़ चोरों पर अंकुश लगाने की जरूरत है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह खुराना ने छावनी चौक पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की मांग की। उनका कहना था कि यह चौक काफी बड़ा है। यहां ट्रैफिक बहुत ज्यादा है तथा छोटे बड़े वाहनों के साथ-साथ भारी वाहनों का काफी दबाव है। यहां आए दिन दुर्घटना होते रहती है। साथ ही उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में सायरन के साथ पुलिस पुलिस पेट्रोलिंग की भी मांग की।एसपी श्री अग्रवाल ने इस मांग को गंभीरता से लिया और आश्वस्त किया कि जल्द ही छावनी चौक पर ट्रैफिक का एक जवान तैनात किया जाएगा।
बैठक में सीएसपी डॉ संकल्प राय ने साइबर क्राइम से बचने के कई उपाय बताएं। सीसीटीवी कैमरा लगाने के फायदे और न लगाने से होने वाले नुकसान को उन्होंने विस्तार से बताते हुए कहा कि अपराधों को रोकने में सीसीटीवी कैमरों का बहुत बड़ा रोल है। उन्होंने उद्योगपतियों को सावधान किया कि सीसीटीवी कैमरे का पासवर्ड वह किसी को ना दें यहां तक की मैकेनिक को भी ना दें। इससे बड़ा अपराध घटित हो सकता है।
किसी प्रकार से साइबर क्राइम होने पर उद्योगपति क्या करें उसके लिए उन्होंने साइबर क्राइम का नंबर दिया और आश्वस्त किया कि इस तरह की किसी भी घटना पर उन्हें तत्काल पुलिस प्रशासन की मदद लेनी चाहिए। पुलिस प्रशासन आज की तारीख में सीसीटीवी कैमरे की मदद से कई गंभीर अपराधों का पता लगा चुका है।
बैठक के अंत में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने एसपी श्री अग्रवाल को पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। बैठक में अध्यक्ष के के झा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह खुराना, आरके सिंह, पवितर सिंह, मनोज अग्रवाल, सरबजीत सिंह, अंशुल जैन, शिवम बंसल, अभिजीत शुक्ला, अनिल शुक्ला, देशराज यादव, रामकुमार बंसल, नरेंद्र अग्रवाल, अंकित मेहता, विवेक सूरी, विवेक झा, श्रीकांत अग्रवाल, जेके जैन, मयूर कुकरेजा, गुरमीत सिंह, प्रिंस खबरवाल, बलप्रीत सिंह, अंगद सिंह एवं पीआरओ रवि शर्मा उपस्थित थे।