भिलाई 22 अगस्त 2025। तीज पर्व के अवसर पर सर्व महिला समाज कोहका भिलाई द्वारा तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया। तीज महोत्सव में मुख्यअतिथि के रूप में हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू शामिल हुए। कार्यक्रम में माता एवं बहनों पारंपरिक गीत- गाए। झूले और तीज की लोकरीति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। यह पर्व अखण्ड सौभाग्य और नारी सम्मान का प्रतीक है, जिसे सुहागिन माताएं बहनें हर्षोल्लास से मना रहे हैं।
इंद्रजीत सिंह छोटू ने कहा कि सभी माताओं बहनों को तीज की बहुत बहुत बधाई शुभकामनाये देता हूँ। निर्णायक मंडल की श्रीमती नेहा गुप्ता ,अन्नू कोहली , श्रीमती अन्नू राणा, श्रीमती प्रमिला दुबे एवं आयोजन समिति की प्रमुख बहने मनीषा हिंदरिया , लक्ष्मी जंघेल , दुर्गा राजपूत , ललिता साहू , जागेश्वरी साहू प्रीतिशर्मा , वंदना पाटणकर , सरिता यादव , वर्षा दुबे जी सहित उपस्थित सभी माताओं बहनों का सादर आभार प्रकट करता हूँ । यह पर्व आपके जीवन में खुशी और उमंग लाए ।