भिलाई। 21 अगस्त, 2025, (सीजी संदेश) : विश्व मच्छर दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी के नेतृत्व 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया गया, बी ई ईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि मच्छरों के काटने विभिन्न रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, चिकन गुनिया, जैसी बीमारियों फैलतीं है इस मच्छर दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य यह कि लोगों को कीट भक्षिक व मच्छर के काटने से होने वाली रोगो से कैसे बचाएं और निदान के उपाय क्या होता है बी ई ईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि मच्छरों के प्रजनन को पश्चात अंडो को समाप्त करने पानी टंकी के ढक्कनों को बंद रखना चाहिए पूरी अस्तिन की कमीज पहने से मच्छरों के काटने से बचाव होता है नालियों में जला हुआ तेल डालना चाहिए जिससे मच्छर अंडे स्वरूप में समाप्त हो जाए।