भिलाई 06 अक्टूबर 2025। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने नगर निगम भिलाई के लिए प्रस्तावित डम्पर सहित आवश्यक वाहन और मशीनरी के लिए 9.52 करोड़ रूपये की स्वीकृति पर हर्ष जताया है। उन्होंने कहा कि मिलियन प्लस सिटी अंतर्गत यह स्वीकृति भिलाई निगम के सभी वार्डों में सफाई सहित अन्य विकास कार्यों के लिए काफी कारगर होगी। विधायक रिकेश सेन ने उप मुख्यमंत्री और नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि 15वें वित्त आयोग के मिलियन प्लस सिटी अंतर्गत जुलाई महीने में भेजे गए प्रस्ताव को राज्य सरकार ने हरी झंडी दे दी है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत इस स्वीकृति से शहर की दशा और दिशा को और सुंदर बनाने में काफी मदद मिलेगी।श्री सेन ने बताया कि 2 ट्रक माउंटेड सक्शन कम जेटिंग मशीन (5 हजार लीटर), 4 ट्रक माउंटेड सक्शन कम जेटिंग मशीन (3 हजार लीटर), 4 बेकहो लोडर, 17 ई रिक्शा, 15 मिनी ट्रिपर, 4 डंपर के लिए 9 करोड़ 52 लाख रूपये की स्वीकृति आदेश 6 अक्टूबर को नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय से जारी कर दिया गया है।
डम्पर, ट्रिपर, जेट मशीन, ई रिक्शा के लिए 9.52 करोड़ स्वीकृत, विधायक रिकेश ने डिप्टी सीएम का जताया आभार

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment