भिलाई 21 सितंबर 2025।जीवन आनंद फाउंडेशन भिलाई एवं भाजपा नेता विनोद सिंह द्वारा आयोजित श्री राम कथा महिमा पूज्य राजन जी महाराज के मुख से रामकथा के नौवें और अंतिम दिन हजारों की संख्या में भिलाई वासियों ने कथा श्रवण किया। कथा में कई विशिष्ट और अतिविशिष्ट अतिथि भी पहुंचे जिनमें छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी, खादी एवं ग्रामोद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री राकेश पांडे जी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम देवांगन जी, एडिशनल एस पी दुर्ग शहर एवं ग्रामीण श्री सुखनंदन राठौर जी एवं अभिषेक झा जी समेत नगर निगम भिलाई के अधिकारी, भाजपा नेतागण एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।श्री राम कथा के विराम दिवस पर महाराज जी ने किष्किंधा कांड, सुंदरकांड, लंका कांड एवं उत्तरकांड का वर्णन किया। 9वें दिवस की कथा की शुरुआत प्रातः दस बजे ही हो गई जो लगभग चार घंटे चली। विराम दिवस की कथा में 9 दिनों में सर्वाधिक भीड़ उमड़ी जो कि हजारों कि संख्या में थे।*उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सुनी रामकथा *
विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी ने व्यासपीठ का पूजन किया, महाराज जी से भेंट किया एवं सुंदरकांड की पूरी कथा श्रवण किया। जीवन आनंद फाउंडेशन ने मंच पर उनका सम्मान किया। महाराज जी ने रामायण के प्रसंग से जोड़ते हुए एक बात गृहमंत्री जी को निवेदित किया जिसमें उन्होंने कहा जिस देश में दंड व्यवस्था कमजोर होती है उसका भगवान ही मालिक है। उन्होंने कहा सबसे अधिक सुदृढ़ होता है आर्थिक दंड नागरिकों को सही रास्ते पर लाने के लिए आर्थिक दंड एक बड़ा विकल्प हो सकता है।सामाजिक संदेश देते हुए हुए उन्होंने व्यंग पूर्वक एक बात कही उन्होंने कहा दो बीमारी बहुत खतरनाक हो गई है एक छपास और दूसरा फोटास यानी अखबार में छपने की बीमारी और फोटो खिंचाने की बीमारी। उन्होंने श्री हनुमान जी के चरित्र को इससे परे बताया महाराज जी ने कहा हनुमान जी राम जी के ऐसे भक्त है जो कहकर नहीं करके दिखाते है। हम सभी को हनुमान जी से सीख लेनी चाहिए।गाया अपना सुप्रसिद्ध भजन: आ ही गए रघुनंदन…*कथा ने सुंदर कांड में प्रवेश किया जहां जामवंत जी हनुमान जी को उनकी शक्तियों का एहसास दिलाते है। लंका जाने की हनुमान जी सीता जी का पता लगाने पहुंचे जहां महराज जी ने हनुमान जी के बल, बुद्धि और पराक्रम का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया। लंका कांड में प्रवेश करते हुए महाराज जी ने रावण द्वारा हनुमान जी के पूंछ पर आग लगाने से लेकर लंका दहन का जिक्र किया। तपश्चात उत्तर कांड में राम जी के दिव्य अभिषेक एवं राजतिलक का प्रसंग सुनाया। जिसमें आ ही गए रघुनंदन भजन सुनाया जिसमें समस्त श्रोतागणों ने जमकर नृत्य किया।छोटा बनकर रहिएगा समस्या भी छोटी बनकर निकल जाएंगे। छोटा बनकर रहेंगे तो सदैव आशीर्वाद प्राप्त होगा। पूज्य राजन जी ने सुरसा और हनुमान जी के प्रसंग से बताया कि कैसे सुरसा ने कई योजन तक अपना अपना आकार बढ़ाया लेकिन बहुत छोटा रूप लेकर उन्होंने सुरसा को विवश कर दिया उनकी चरणों में आने के लिए।विभीषण ने रावण को बहुत समझाया, पर रावण नहीं समझा इसपर महाराज जी ने कहा जीवन में केवल जो समझने को तैयार उसे ही समझाने का प्रयास करें। जो समझने के लिए तैयार ही नहीं उसे समझाने में ऊर्जा व्यर्थ नहीं करना चाहिए।*अप्रैल 2028 में भिलाई में पुन: होगी श्री राम कथा: पूज्य राजन जी*कथा विराम की घोषणा करते हुए महाराज जी ने श्रोताओं को सूचित किया कि आगामी 2028 में पुन: वें जीवन आनंद फाउंडेशन एवं विनोद सिंह जी के नेतृत्व में कथा करेंगे। महाराज जी ने कहा 16 सालों से कथा कर रहा हु लेकिन कभी भिलाई में कथा गाने का अवसर नहीं मिला इसलिए लिए आयोजक विनोद सिंह एवं जीवन आनंद फाउंडेशन को धन्यवाद दिया। महाराज जी ने कहा पितृपक्ष
पर किए गए पुण्य का लाभ पितरों को मिलता है आप सभी भाग्यशाली है जिन्होंने इस कथा को श्रवण किया। आयोजक विनोद सिंह ने किया आभार प्रकट उन्होंने कहा:मै विनोद सिंह जीवन आनंद फाउंडेशन की ओर से प्रभु श्री राम जी की प्रणाम करते हुए, व्यासपीठ को प्रणाम हुए, पूज्य राजन जी महाराज के पावन चरणों को प्रणाम करते हुए पधारे आप सभी श्रोता समाज को प्रणाम करता हूं।पितृपक्ष के पावन अवसर पर चल रहे सुंदर 9 दिवसीय भव्य रामकथा ने आज विराम लिया। यह मेरे लिए एक भावुक क्षण है। इस अवसर पर मैं आप सभी सादर आभार व्यक्त करना चाहता हूं…। सर्वप्रथम आभार पूज्य गुरुदेव जी का जो भिलाई वासियों के अनुरोध को स्वीकार कर अपने व्यस्ततम शेड्यूल के बाद भी हमें श्री मुख से कथा सुनाया। भैया विनय तिवारी जी एवं आपके पूरी टीम का।तत्पश्चात जिला प्रशासन विशेषकर जिला पुलिस बल के प्रति आभार व्यक्त करना चाहूंगा। जिन्होंने रामकथा की घोषणा के पहले दिन से ही व्यवस्था में मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान कर रहे है। कथा का प्रसारण लाइव तो पूरी दुनिया देख रही थी लेकिन उसे भिलाई और छत्तीसगढ़ के एक एक घर तक पहुंचाने का काम जो हमारे प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के साथियों ने किया वह नमन योग्य है। इस व्यापक कवरेज के लिए आप सभी का हृदय से आभार।हमारे वरिष्ठ नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों का हृदय से आभार जिन्होंने अपना बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया। न केवल मार्गदर्शन दिया बल्कि स्वयं भी आनंदपूर्वक कथा में पहुंचकर राम नाम में रम गए। अंत में सबसे महत्वपूर्ण हमारे कार्यकर्ता साथियों का हृदय से आभार व्यक्त करना चाहूंगा। जिन्होंने मात्र 10 दिनों के भीतर रात रात भर जग कर इतने विशाल कार्यक्रम को रूपरेखा प्रदान किया। जिस वार्ड में 42 में यह कथा हो रही है वहां के सभी देवतुल्य नागरिकों का आभार आप सभी ने दूर दूर से पधारे राम भक्तों का जो आदर सत्कार किया। आप सभी के सहयोग के बिना इस आयोजन की सफलता असंभव थी।अंत में इस बात को भी स्वीकार करता हूं कि किसी भी विशाल आयोजन कोई न कोई कमी और त्रुटि हो ही जाती है। मेरे और हमारे जीवन आनंद फाउंडेशन के किसी भी कार्यकर्ता की ओर से कोई भी त्रुटि हुई हो उसके लिए क्षमा मांगता हूं। पूज्य महाराज जी से समस्त भिलाई वासियों की ओर से करबद्ध प्रार्थना करता हूं निवेदन करता हूं आगामी वर्ष पुनः पधारें एवं हम सभी को प्रभु श्री राम के चरणों से जोड़ें एवं हमें कृतार्थ करे।
9 दिवसीय रामकथा ने लिया विराम कथा सुनने पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा,,,,,, आगामी कथा जल्द होगी निवेदन स्वीकार

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment