भिलाई। 04 दिसम्बर, 2023, ८सीजी संदेश) : पुरूष नसबंदी पखवाड़े अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम एंव जिला स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. सतीश मेश्राम के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में सर्जन डॉ. एके सन्याल ओर डॉ. दिलीप कश्यप की टीम ने 8 पुरूषों की एनएसव्हीटी (पुरुष) नसबंदी किया है। पब्लिक हेल्थ एडवाइजर डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा अंतर्गत 11 दिसंबर तक नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएंगे डॉ. आशीष शर्मा ने बताया छत्तीसगढ़ सहित देश में प्रचलन है कि महिलाएं नसबंदी कराने आगे है एक गलत धारणा बैठ गई है कि पुरुष नसबंदी कराने के बाद कमजोर हो जाता कार्य करने कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जो कि मिथ्या एवं ग़लत धारणा है पुरुष नसबंदी कराने के बाद सभी कार्य पुर्व के भांति करते हैं साइकिल चलाना, मशीनरी कार्य एंव अन्य शरीरिक कार्य आसानी से कर सकते हैं दाम्पत्य जीवन में कोई कमी नहीं आती है हमारे देश सहित सभी प्रदेशों में महिला गर्भ धारण करती, प्रसव की कठिनाइयां उठाती है और फिर परिवार नियोजन साधनो में भी वे ही आगे आती है। छोटा परिवार सुखी परिवार फॉर्मूला के दोनों को बराबरी से आगे बढ़ने की आवश्यकता है कार्यक्रम में बीईटीओ बीएल वर्मा, श्रीमती चंद्र कांता साहू, बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम, नर्सिंग स्टाफ और ओटी टीम तथा स्वास्थ्य संयोजिका, संयोजक का बडा योगदान रहा।



