दुर्ग। 21 अगस्त, 2024, (सीजी संदेश) : तीन दिन पूर्व सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शिक्षक नगर में युवक की बेरहमी से की गई हत्या के मामले में पुलिस ने 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें 03 नाबालिग भी शामिल हैं। पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने एक राय हो कर धारदार हथियारों से मृतक आकाश शर्मां के बाये हाथ, कुल्हा, पीठ, कमर एवं शरीर के अन्य स्थानों पर प्राण घातक हमला कर घायल कर दिया था जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त थारदार चाकू एवं 03 मोटर सायकल जप्त किया है।
थाना दुर्ग में अपराध धारा 109, 61(2), 3(5) बीएनएस के मामलें में 18 अगस्त को थाना दुर्ग पुलिस को सूचना मिली की ललित जैन के घर के चौखट पास शिक्षक नगर दुर्ग में सत्तू मरकाम उर्फ सत्यवीर एवं अन्य के द्वारा एक राय होकर पुरानी रंजीश के कारण हत्या करने की नियत से धारदार चाकू से मृतक आकाश शर्मां के बाये हाथ, कुल्हा, पीठ, कमर एवं शरीर के अन्य स्थानों पर प्राण घातक हमला करने पर धारा 109,61(2), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। पर मृतक आकाश शर्मा को चिकित्सा हेतु जिला अस्पताल दुर्ग ईलाज हेतु भर्ती कराया गया। जिसे गंभीर चोट होने के कारण हाई सेन्ट्र रिफर किया गया। जिससे शंकराचार्य आस्पताल जुनवानी भिलाई में मृतक को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। कि सूचना पर थाना दुर्ग में मर्ग कंमाक 51/2024 धारा 194 बीएनएसएस कायम किया गया। तत्काल थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक विजय यादव हमराह स्टाफ के घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। सूचना पर तत्काल अति .पुलिसअधीक्षक(शहर) अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन घटना स्थल पहुंचे, घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक विजय यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी पतासाजी हेतु टीम को रवाना किया गया। प्रकरण में आरोपीगणों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ एवं समक्ष कथन गवाहाँ से प्रकरण में थारा 103, 190, 191(2), 191(3) बीएनएस 25, 27 आम्स एक्ट जोड़ी गयी। प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी हेत थाना प्रभारी दुर्ग के नेतृत्व में थाना स्टाफ के द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये चंद घंटों के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझाकरआरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू विधिवत् कव्जा पुलिस लिया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय यादव, उप निरीक्षक अमित अंदानी,सउनि किरेन्द्र सिंह, प्र .आर. योगेश चन्द्राकर, प्र. आर. आविद खान, चेतन साहू आरक्षक, अलाउद्दीन शेख, सुरेश कुमार व एसीसीयू टीम का सराहनीय भूमिका रही।
आरोपी का नाम व पता
01. सत्पवीर उर्फ सत्तुू मरकाम पिता स्व. चंदन मरकाम उम्र 22 साल निवासी कसारीडीहदेवारपारा दुर्ग।
02. मयंक कटारे पिता बाबूराव कटरे उम्र 29 साल निवासी लुचकीपारा दुर्ग।
03. मुकेश यादव उर्फ हुमन पिता भवानी यादव उम्र 19 साल निवासी गंजपारा बांधातालाब दुर्ग।
04. अभिषेक मरकाम पिता सेरू मरकाम उम्र 24 साल निवासी सिकाला भाठा दुर्ग।
05. युवराज सोनवानी पिता स्व. शंकर सोनवानी उम्र 20 साल निवासी कसारीडीह दुर्ग
06. 03 नाबालिग बालक
जप्त सामग्री
धारदार चाकू तथा घटना के समय पहने हूये खून लगे वस्त्र एवं 03 मोटर सायकल कोजप्त किया गया।