दुर्ग। 08 फरवरी, 2023, (सीजी संदेश) : जिला दुर्ग में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस जिला कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी को एवं मॉप-अप दिनांक 15 फरवरी को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है जिला स्तर पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट एवं गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं जिला कलेक्टर के द्वारा दिनांक 10 फरवरी को किया जायेगा एवं ब्लाक स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जावेगा। जिले में कुल 6 लाख 72 हजार 634 बच्चों को जिले के समस्त आंगनवाडी केन्द्रो, शासकीय विद्यालय, शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय मदरसो, निजी स्कूलो, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलो, महाविद्यालयों तकनीकी शिक्षण संस्थानों के माध्यम से 01 से 19 वर्ष तक बच्चों, किशोरो, किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर एनिमिया के रोकथाम बौद्धिक विकास के लिए कृमि नाशक दवा एल्बेन्डाजॉल की गोली 400 एमजी खिलाई जायेगा 01 से 02 वर्ष के बच्चों को 200 एमजी एंव 02 से 19 वर्ष तक के बच्चो के 01 गोली 400 एमजी खिलाई जायेगी।
जिले के भिलाई नगर निगम के अंर्तगत समस्त शासकीय महाविद्यालयों तकनीकी शिक्षण संस्थानों नर्सिंग कॉलेज के प्राचायों को प्रशिक्षण 07 फरवरी को डॉ. दिव्या श्रीवास्तव द्वारा दिया गया एवं 08 फरवरी को दुर्ग शहरी के समस्त आरएचओ का प्रशिक्षण दुर्ग सीपीएम व भिलाई सीपीएम बीईटीओ रीता रानी रॉय द्वारा लिया गया।
कार्यक्रम के क्रियान्वयन स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, बिहान तथा जिले में कार्यरत सहयोगी संस्थाओं एवं अन्य विभाग के समन्वय से किया जायेगा।
आंगनबाड़ी/शाला में अपंजीकृत एवं शाला त्यागी बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र पर लाने के लिए मितानिनों की अहम भूमिका होगी। मितानीनो द्वारा 01 से 19 वर्षीय बच्चो एवं किशोर / किशोरियों की सूची पूर्व में तैयार कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रदान किया जा चुका है।