रायपुर। 05 दिसंबर, 2025, (सीजी संदेश) : रायपुर मंडल भारत स्काउट एवं गाईड द.पू.मध्य रेलवे के 51 स्काउट, गाइड लीडर्स ने लखनऊ में 23 से 29 नवंबर तक आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का प्रतिनिधित्व किया और 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में विभिन्न कार्यक्रमों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रायपुर मंडल एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का नाम रोशन किया। जिला आयुक्त स्काउट एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने कैम्प में सम्मिलित बच्चों से मुलाकात कर कैम्प के विभिन्न विषयों पर चर्चा कि और बच्चों से उनके जंबूरी कैम्प के अनुभव के बारे में जानकारी ली एवं स्काउट्स गाइड्स को आने वाले समय में अन्य स्काउटिंग गतिविधियों एवं समाज सेवा हेतु तत्पर रहने हेतु मार्गदर्शन के साथ बच्चों को प्रोत्साहित किया। जिला के आगामी कार्यक्रमों एवं आगे की स्काउटिंग गतिविधियों पर भी चर्चा की।



