दुर्ग। 21 जनवरी, 2023, (सीजी संदेश) : शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय, आयुष योगा वेलनेस सेंटर दुर्ग द्वारा संचालनालय आयुष विभाग एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी दुर्ग के निर्देश पर 5 दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत शनिवार को शासकीय नवीन प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक डी के वर्मा एवं वार्ड 15 -16 के पार्षद श्रीमती उषा ठाकुर और खिलावन मटियारा के सहयोग से सिकोला बस्ती दुर्ग में प्रारंभ हुई। जिसमे योग चिकित्सक डॉ, कल्पना ठाकुर द्वारा योग अभ्यास एवं प्राणायाम करवाया गया एवं उसके लाभ बताए गए। शिविर में प्रति दिन स्वस्थय वर्धक काढ़ा का भी वितरण किया जाएगा।शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य योग का प्रचार प्रसार एवं स्वास्थ लाभ पहुंचाना है। जिससे जनमानस योग का लाभ उठा सके। डॉ, कल्पना द्वारा बताया गया की जिला आयुर्वेद चिकित्सालय दुर्ग में योग चिकित्सक द्वारा नियमित योगाभ्यास एवं प्राणायाम की सेवा प्रतिदिन दी जा रही हे।उनके द्वारा यह भी बताया गया की चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा आयुर्वेद एवं पंचकर्म की सुविधा दी जा रही हे।